News Room Post

OMG-2: “सच वही हैं जो साबित किया जा सके”.., OMG-2 से अक्षय के बाद यामी गौतम का धमाकेदार लुक आउट

YAMI

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरहिट स्टार्स की लिस्ट में शुमार अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 सिनेमाघरों में जल्द रिलीज होने वाली हैं। फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अब फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें यामी गौतम नजर आ रही हैं। इससे पहले फिल्म के तीन पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं, जिसमें अक्षय कुमार को बाबा भोलेनाथ के किरदार में देखा गया।हालांकि फैंस को एक्टर का अवतार खास पसंद नहीं आया।


वकील के दमदार अवतार में दिखी यामी

अक्षय कुमार ने फिल्म ओएमजी-2 से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें यामी गौतम वकील के दमदार किरदार में दिख रही हैं। उन्होंने काला कोट पहना है और चेहरे पर गजब का आत्मविश्वास दिख रहा है। पोस्टर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा- सच वही हैं जो साबित किया जा सके….सत्य की लड़ाई शुरू होने वाली है…#OMG2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में। एक्टर ने ये भी बताया कि टीजर जल्द ही आने वाला है। पोस्ट के बाद फैंस टीजर का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।


तीन पोस्टर्स हो चुके हैं रिलीज

गौरतलब है कि इससे पहले 3 जुलाई को फिल्म से जुड़े 2 पोस्टर्स रिलीज किए गए थे। जिसमें अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे थे। पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शंकर के अवतार में दिखें। एक्टर के माथे पर भस्म, सिर पर जटाएं और गले पर भगवान की तरह नीले रंग का निशाना था। वैसे तो अक्षय कुमार का लुक काफी इटेंस था लेकिन यूजर्स को एक्टर का लुक पसंद नहीं आया था। यूजर्स ने एक्टर को चेतावनी देनी शुरू कर दी थी कि अगर इस बार हिंदू-देवी देवताओं का अपमान हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। काम की बात करें तो फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होगा और फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को कड़ी टक्कर देने के लिए सनी और अमीषा पटेल की गदर-2 भी उसी दिन रिलीज होगी

Exit mobile version