News Room Post

Yash Kumar and Nidhi Jha: यश कुमार और निधि झा के घर आई खुशखबरी, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेटे अकाय को जन्म दिया और फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। अब भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस के घर खुशखबरी आ चुकी है और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर  इसकी जानकारी दी है। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस निधि और यश कुमार की। जिन्होंने दो साल पहले शादी की थी और एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे के जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और साथ ही बच्चे का नाम भी बताया है।


30 अप्रैल को दिया जन्म

एक्ट्रेस निधि और यश कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी दी है। एक्ट्रेस बेटे के साथ प्यारी सी फोटो डाली है। फोटो में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है और उसका नाम शिवाय रखा है। पोस्ट के कैप्शन में निधि ने लिखा- हमारा बेटा शिवाय…30 अप्रैल को हमारे बेटे “शिवाय” का जन्म हुआ। आप सभी जनता जनार्दन, दोस्त, रिश्तेदार आप सभी हमारे परिवार हैं। इसलिए हमारे परिवार में आए हमारे “शिवाय” को आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिएगा। प्रिय बेटे “शिवाय” दीर्घायु भवः….। तस्वीर में निधि अपने पति के साथ दिख रही हैं। फोटोज में आप देख सकते हैं कि बच्चे का नामकरण भी हो गया है।


बच्चे को मिल रहा फैंस का आशीर्वाद

फैंस भी खबर सामने आने के बाद बेहद खुश है और शिवाय को आशीर्वाद दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-शिवाय को हृदय से आशीर्वाद। एक दूसरे ने लिखा- दिल से बहुत-बहुत मुबारक हो निधि झा और यश कुमार, आपके बेटे को बुरी नजर न लगे।एक अन्य ने लिखा- एक बार फिर बधाई हो प्रिय। उन्हें प्यार और हंसी से भरा जीवन मिले। पोस्ट के नीचे फैंस के ऐसे बहुत सारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो निधि फिलहाल यश के गानों को प्रोड्यूस कर ही हैं और यश फिल्में और कई गाने लेकर आए हैं।

Exit mobile version