News Room Post

पत्नी के हाथों बली का बकरा बने यश कुमार, लगा लाखों का चूना

bhojpuri actors nidhi jha-yash kumar: फैंस को भी निधि और यश का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत-बहुत बधाई हो आपको भैया बहुत अच्छी तरीके से अपना फर्ज निभाते हैं आप दोनों हमेशा खुश रहते हो अपनी लाइफ में यह देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर यश कुमार अपनी फिल्म हाथी मेरे साथी को लेकर सुर्खियों में हैं…। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और गाना भी सामने आ चुका है। फिल्म में एक्टर ने एक हाथी के साथ शूट किया है और फिल्म का ट्रेलर सभी को पसंद आ रहा है लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही यश कुमार को लाखों का चूना लग चुका है। एक्टर बली का बकरा बन चुके हैं, वो भी अपनी ही पत्नी के हाथों। अब निधि झा ने क्या किया है..ये हम आपको बताते हैं। एक्टर ने इसके लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।


जन्मदिन से पहले दिलाया गिफ्ट

निधि झा ने यश कुमार को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें निधि झा आईफोन 16 प्रो मैक्स की अनबॉक्सिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस कहती है कि उन्होंने आईफोन 16 प्रो मैक्स लिया है और इसका कलर सफेद से थोड़ा अलग हैं। मुझे फोन की अनबॉक्सिंग करना पसंद है लेकिन उसके साथ ही पति का रिएक्शन भी जरूरी है।वीडियो में आकर यश कहते हैं कि आज मैं बली का बकरा बन गया हूं। वीडियो में पति-पत्नी की प्यारी नोकझोंक दिख रही हैं। बता दें कि निधि का जन्मदिन 1 महीने बाद है लेकिन उन्होंने गिफ्ट पहले ही दिला दिया है।


फैंस को पसंद आया वीडियो

फैंस को भी निधि और यश का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- बहुत-बहुत बधाई हो आपको भैया बहुत अच्छी तरीके से अपना फर्ज निभाते हैं आप दोनों हमेशा खुश रहते हो अपनी लाइफ में यह देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है। एक दूसरे फैन ने लिखा-बधाई हो निधि दी ऐसे ही हमेशा खुश रहिए भैया के साथ। एक अन्य ने लिखा-आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे भैया और भाभी हमेशा खुश रहें आप लोग।

Exit mobile version