News Room Post

2 साल में ही शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो गए हैं यश कुमार!, एक्टर ने औरतों को लेकर बयां किया दर्द

Bhojpuri actor Yash Kumar shared funny reel on Instagram: यश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक रील डाली है, जिसमें एक्टर बहुत ही उदास दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि औरतों को समझना बहुत मुश्किल है, क्योंकि जब से सास होती है तो बहू अच्छी नहीं मिलती, बहू होती हैं तो सास अच्छी नहीं मिलती

नई दिल्ली। भोजपुरी के सलमान खान कहे जाने वाले एक्टर यश कुमार की एक्टिंग खूब पसंद की आती है। एक्टर अब एक साथ दो-दो फिल्मों में नजर आ रहे हैं। एक्टर की दिलदार सांवरिया पार्ट 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी सामने आने वाला है, जबकि एक्टर दिल लागल दुपट्टा वाली से-2 में भी दिख रहे हैं। अपने काम की बीच एक्टर लगता है कि अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान हो चुके हैं, तभी तो एक्टर सास, ननद, भाभी, जेठानी और देवरानी जैसे रिश्तों पर अपनी राय रख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि  पूरा मामला क्या है।


उदास दिखे यश कुमार

यश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक रील डाली है, जिसमें एक्टर बहुत ही उदास दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि औरतों को समझना बहुत मुश्किल है, क्योंकि जब से सास होती है तो बहू अच्छी नहीं मिलती, बहू होती हैं तो सास अच्छी नहीं मिलती। जेठानी  होती हैं तो देवरानी अच्छी नहीं मिलती और देवरानी होती हैं तो जेठानी अच्छी नहीं मिलती और पति को किसी औरत को अच्छा नहीं मिलता है। एक्टर ने ये बात मजाक में कही है। एक्टर पहले से ही फनी रील्स बनाते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं। एक्टर के घर अभी नन्हा मेहमान आया है, जिसका नाम उन्होंने शिवाय रखा है।


फैंस को पसंद आई रील

एक्टर की रील फैंस को खूब भा रही है और फैंस हार्ट और फनी इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या बात है भाई, हम आपका दर्द समझ सकते हैं, हर पति का यही हाल है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है भैया, बहुत बढ़िया वाली बात बताई है, आपने।

Exit mobile version