News Room Post

Yashoda Movie OTT Release Date: सामंथा की फिल्म यशोदा को कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं

Yashoda Movie OTT Release Date: ऐसे में बहुत से दर्शक यशोदा फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Yashoda OTT Release Date) का भी इंतज़ार कर रहे हैं। जो जानना चाहते हैं कि सामंथा की फिल्म यशोदा को आखिर कब ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

नई दिल्ली। सामंथा (Samantha) की फिल्म यशोदा (Yashoda) सिनेमाघर में रिलीज़ हो गई है और फिल्म ने ठीक ठाक कमाई भी की है। अगर सामंथा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो करीब 12 करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामंथा की फिल्म यशोदा ने कर लिया है। तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रूपये के आसपास है। ऐसे में इस फिल्म को लागत का पैसा वसूल करने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आजकल ओटीटी का जमाना है और लोग ओटीटी पर ज्यादातर फिल्म देखना पसंद करते हैं। जो फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ होती है अगर वो फिल्म दर्शकों को उतनी जरूरी मालूम नहीं पड़ती है तो वो उस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार करते हैं ऐसे में बहुत से दर्शक यशोदा फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट (Yashoda OTT Release Date) का भी इंतज़ार कर रहे हैं। जो जानना चाहते हैं कि सामंथा की फिल्म यशोदा को आखिर कब ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

अभी फिल्म रिलीज़ हुए कुछ ही दिन हुए हैं और लोग ओटीटी की डेट और प्लेटफार्म पूछने लगे हैं। अभी तो फिल्म सिनेमाघर में लगी हुई है ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर ही देखना चाहिए। क्योंकि बहुत सी ऐसी फिल्म होती हैं जो असल में सिनेमाघर में रिलीज़ की जाती हैं और ये फिल्में सिनेमाघर में ही देखी जाएं तो बेहतर है लेकिन फिर भी जो लोग यशोदा फिल्म की ओटीटी रिलीज़ और प्लेटफार्म जानना चाह रहे हैं उन्हें बतादें इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा क्योंकि इस फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेज़न प्राइम के पास ही हैं।

आपको बता दें कोई भी फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज़ होती है तो उसे ओटीटी पर करीब 1 महीने बाद ही रिलीज़ किया जा सकता है। ऐसे में यशोदा फिल्म को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ही ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ करने की संभावनाएं हैं। ऐसे में जो दर्शक यशोदा की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें दिसंबर और जनवरी तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर तो यही होगा फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखा जाए। यशोदा फिल्म को क्रिटिक के द्वारा अच्छे और बुरे सभी प्रकार के रिव्यू मिले हैं। किसी ने फिल्म को अच्छा बताया तो कोई फिल्म को खराब बता रहा है।

Exit mobile version