News Room Post

Year ender 2023: लीक से हटकर, रूढ़िवाद को तोड़ इन फिल्मों ने कायम किया नया मुकाम, जानें 2023 की बेहतरीन फिल्में

Year ender 2023: फिल्मों की भीड़ में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो लीक से हटकर होती है और अपनी स्टोरी और सिनेमोग्राफी से सारे बंधनों को तोड़ देती हैं..।आज हम आपके लिए इस साल की इन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं

नई दिल्ली। हर शुक्रवार और ओटीटी पर तमाम फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिन्हें फैंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिलता है, कुछ तो सुपरहिट साबित होती हैं लेकिन इन्हीं फिल्मों की भीड़ में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो लीक से हटकर होती है और अपनी स्टोरी और सिनेमोग्राफी से सारे बंधनों को तोड़ देती हैं..।आज हम आपके लिए इस साल की कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बाकी फिल्मों में बेहद अलग है और प्रेरणादायक भी।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

पहले बात करते हैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की। फिल्म की कहानी में भले ही कुछ नया न हो लेकिन फिल्म में जिन महिलावादी और पारिवारिक मुद्दों को दिखाया है, वो बेहतरीन हैं। फिल्म में महिलाओं की इज्जत करना, अंगवस्त्रों को नॉर्मलाइज करना और प्यार की सीमा न होना जैसे मुद्दों को बखूबी दिखाया गया है।

ताली

ताली भले ही ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की बायोपिक है लेकिन फिल्म में उनकी जीवन की चुनौतियों को दिखाया गया है। साथ ही समाज तीसरे वर्ग के लिए क्या सोचता है, इस पर नजर डाली गई है। फिल्म में सुष्मिता सेन ने भी गौरी सावंत का किरदार अच्छे से निभाया है।

धक-धक

धक-धक भले ही ओटीटी रिलीज है लेकिन बहुत अच्छे मुद्दे को दिखाती है। फिल्म कई रूढ़ियों को तोड़ती है। फिल्म में किसी हीरो का रोल नहीं है, बल्कि एक्ट्रेसेस ही मेन लीड हैं। फिल्म में अलग-अलग पीढ़ियों की सोच को दिखाया गया है और वो जिस तरीके से जिंदगी जीती हैं और काबिल-ए तारीफ हैं। ये चार महिलाओं की कहानी हैं, जो बाइक राइड पर निकलती हैं।

12वीं फेल

12वीं फेल ओटीटी की सबसे सफल फिल्म रही हैं। ये कहानी मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिन्होंने गरीबी और साधनों के अभाव में भी पढ़ाई नहीं छोड़ी और आईपीएस अधिकारी बने। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी हैं।

Exit mobile version