News Room Post

Year Ender 2023 Top 5 Bollywood Movies: बॉलीवुड की वो फिल्में जो इस साल IMDB रेटिंग में रही टॉप, तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। हर साल सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज होती हैं, कुछ आते ही छा जाती हैं तो कुछ बॉक्स ऑफिस से गायब हो जाती है। हर फिल्म को दर्शक अपनी पसंद के हिसाब से प्यार देते हैं। हालांकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कमाई के साथ-साथ  IMDB रेटिंग में भी टॉप पर रही हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार तक शामिल हैं।

1.)पहले नंबर पर आती है शाहरुख खान की पठान, जिसने कमाई और शौहरत हासिल करने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 100.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म को 9 IMDB रेटिंग मिली है

2.)दूसरे नंबर पर आती है अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी-2, जिसे दर्शकों से अभूतपूर्व प्यार मिला। फिल्म अपने बजट से दोगुना कमा गई और इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने फीस तक नहीं ली। फिल्म में एक्टर का रोल बहुत कम है लेकिन दमदार है। इस फिल्म को 7.7 IMDB रेटिंग मिली है।

3.)तीसरे नंबर पर आती है साउथ सुपरस्टार विजयपति की लियो। जिसने पहले ही दिन दुनियाभर में 145 करोड़ की कमाई की। फिल्म को 7.4 IMDB रेटिंग मिली है। इस फिल्म में संजय दत्त भी थे, जिन्होंने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया है।

4)चौथे नंबर पर आती है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर,जिसे 7.2 IMDB रेटिंग मिली है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है, हालांकि फिल्म में कुछ सीन्स ऐसे हैं, जो आपको अंदर कर हिला सकते हैं। कमाई के मामले में फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

5.)पांचवीं फिल्म है रजनीकांत की फिल्म जेलर…। जेलर ने पहले दिन तकरीबन 100 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म की कहानी फैंस को बहुत पसंद आई थी। फिल्म को 7.1 IMDB रेटिंग मिली है।

Exit mobile version