News Room Post

Year Ender-Best Biopic Movie 2023: देखना चाहते हैं कुछ ऑरिजनल तो ये फिल्में और सीरीज हैं लाजवाब, ओटीटी पर भी है मौजूद

Year Ender-Best Biopic Movie 2023: इस साल कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई, जिन्हें अच्छी स्टोरी और कमाई के तौर पर शानदार बताया गया। आज हम आपके लिए बेस्ट ओटीटी और बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी बायोपिक्स की लिस्ट लेकर आए हैं

नई दिल्ली। साल 2023 अपने अंतिम समय में है और नए साल का आगाज होने वाला है। कोविड के बाद साल 2023 बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के लिए बेहतरीन साबित हुआ है। इस साल कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई, जिन्हें अच्छी स्टोरी और कमाई के तौर पर शानदार बताया गया। आज हम आपके लिए बेस्ट ओटीटी और बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी बायोपिक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया है। अगर आप वाकई कुछ अच्छा देखना चाहते हैं, तो इन बायोपिक्स को देख सकते हैं।

मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू

पहले नंबर पर आती है अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा  की फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू। फिल्म का निर्देशन  टीनू सुरेश देसाई ने किया है और फिल्म एक असल कहानी पर बनी है। ऐसी ही घटना पश्चिम बंगाल में 1989 रानीगंज कोलफील्ड्स में हुई थी।

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे

रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे ओटीटी  पर रिलीज हुई थी, जो विदेश मे अपने बच्चों को वापस लाने के लिए अकेले जंग लड़ती है। ये कहानी भी एक भारतीय कपल की असल कहानी पर आधारित है। फिल्म में आपको इमोशनल और साहस दोनों भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा।

सैम बहादुर

विक्की कौशल की सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हुई है और ये फिल्म पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी हैं। इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है, जबकि फिल्म को शांतनु श्रीवास्तव,मेघना गुलज़ार ने मिलकर लिखा है। एक्टर इस फिल्म में  सैम मानेकशॉ का रोल प्ले किया है।

तरला

चौथे नंबर पर आती है तरला। अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आती हैं। ये फिल्म एक हाउस वाइफ से फेमस शेफ बनने की कहानी है, जिसे हुमा कुरैशी ने बहुत अच्छे तरीके से निभाया। फिल्म शेफ तरला दलाल की असल जिंदगी पर बनी है।

Exit mobile version