नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अरमान, अभीरा, अंशुमन के बीच अलग ही लव ट्रायएंगल चल रहा है। शो में आपने देखा कि अभीरा, गीतांजलि, अंशुमन और अरमान एक ही छत के नीचे हैं। अरमान को अंशुमन से जलन हो रही हैं क्योंकि वो घर में सबका फेवरट बना हुआ है और अभीरा भी गीतांजलि को देखकर खुश नहीं है लेकिन अपने अंदर की फीलिंग्स को दबा कर बैठी हैं। अब जल्द ही मायरा के राज से भी पर्दा उठने वाला है।
करीब आएंगे अरमान अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा लौकी की सब्जी बनाती है लेकिन गीतांजलि अरमान से कहती है कि आप तो लौकी नहीं खाते, मैं अचार दे देती हूं लेकिन अरमान कहता है कि वो आज लौकी खाना चाहता है। अभीरा को सुनकर हैरानी होती है क्योंकि अरमान हमेशा अभीरा के हाथ की लौकी खाता है। दोनों की नजरे मिलती हैं लेकिन तभी अंशुमन की गर्दन की नस खिंच जाती है और वो जोर से चिल्लाता है। अभीरा उसकी मदद करती हैं और आईपैक से सेक करती हैं। दोनों को इतना करीब देखकर अरमान को जलन होती हैं और गीतांजलि नोटिस करती हैं कि अरमान का सारा ध्यान अभीरा पर है। जिसके बाद जलन की वजह से अरमान बाथरूम में जाकर अभीरा के साथ लॉक हो जाता है और सवाल करता है कि लोगों की गर्दन ठीक करना भी सीख लिया। दोनों में पुरानी बातों को लेकर बहस होती है लेकिन अंशुमन दरवाजा तोड़ देता है।
टूटेगी कृष-तान्या की शादी
अब अभीरा के पैर में कांच लग गया है और अरमान पैरों से कांच निकालता है। दोनों को इतना करीब देखकर गीतांजलि को जलन होती है और वो सवाल करती है कि शादी करने का फैसला बदला तो नहीं। वहीं विद्या की आंखें ठीक हो गई हैं लेकिन वो फिर भी अंधे होने का नाटक करती है। वो सोचती है कि अगर अरमान को पता चला तो वो उसे छोड़ वापस माउंट आबू चला जाएगा। दूसरी तरफ कृष की शादी की तारीख तय हो चुकी है,जो 10 दिन बाद है लेकिन कृष को दूसरी लड़कियों से चक्कर चला रहा है।