नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में आपने देखा कि विद्या की आंखें ठीक हो गई हैं लेकिन वो फिर भी अंधे होने का नाटक करती है। वो सोचती है कि अगर अरमान को पता चला तो वो उसे छोड़ वापस माउंट आबू चला जाएगा। दूसरी तरफ कृष की शादी की तारीख तय हो चुकी है लेकिन अब जल्द ही अरमान मायरा ही पूकी है..ये सच अभीरा को बताने वाला है। हालांकि ये देखना होगा कि अभीरा इस पर क्या रिएक्ट करने वाली है।
गीतांजलि को होगी अभीरा से जलन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा पूकी को लेकर बहुत परेशान है क्योंकि एक और अनाथालय से पूकी के बारे में कुछ नहीं पता चला है। अभीरा को इतना परेशान और तड़पता देखकर अरमान फैसला लेता है कि वो अभीरा को और रोने नहीं देगा और मायरा का सच बता देगा लेकिन पहले वो इस बारे में गीतांजलि से बात करता है और गीतांजलि भी भारी मन से अरमान को सच बताने के लिए कह देती है लेकिन उसे भी डर सता है कि मायरा उससे दूर न हो जाए। दूसरी तरफ कियारा को शक है कि कृष तान्या को धोखा दे रहा है, इसलिए वो उसकी जासूसी में लग गई है।
अंशुमन होगा बीमार
वहीं अंशुमन की तबीयत बहुत खराब है और वो तान्या से कहता है कि उसे दवा नहीं बल्कि अभीरा चाहिए। वो अभीरा से बहुत प्यार करता है लेकिन अभीरा मूव ऑन नहीं करना चाहती है। तान्या को बुरा लगता है कि उसका भाई अभीरा के पीछे पागल है। दूसरी तरफ अरमान अभीरा के पैरों में गिरकर अपनी गलतियों की माफी मांग रहा है। वो अभीरा को सच बताने ही वाला होता है लेकिन तभी गीतांजलि आकर सब गड़बड़ कर देती हैं।
अरमान के बदलेंगे रंग
अब अरमान का खुद अभीरा के साथ बदसलूकी करेगा,ताकि वो अंशुमन से शादी कर ले। दादीसा भी नहीं चाहती कि मायरा का सच सामने आए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो अभीरा फिर अरमान के साथ चली जाएगी और अरमान सिर्फ उसे धोखा ही देगा।