News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 07 july Written Update: मायरा को अभीरा से दूर करेगी गीतांजलि तो अरमान कृष के साथ करेगा नौकरी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 07 july Written Update: आने वाले एपिसोड में गीतांजलि खुद मायरा को लेकर अभीरा के शादी के फंक्शन में पहुंचने वाली है,जहां अभीरा को चोट लगेगी तो मायरा उसे दवा लगाएगी। दोनों को साथ देखकर गीतांजलि बिफर जाएगी और बेटी को छीनने का आरोप लगाएगी।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अभीरा और अंशुमन सगाई हो चुकी है और सभी लोग खुश हैं लेकिन अभीरा को अरमान की याद आ रही हैं और कोने में खड़ा अरमान चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है। इसी बीच कावेरी ये तय करती है कि कृष के मंडप में ही अभीरा की भी शादी होगी लेकिन अभीरा थोड़ा समय मांगती है लेकिन फिलहाल कावेरी कुछ भी सुनने से मना कर देती हैं।

शादी को लेकर कंफ्यूज अभीरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा शादी के लिए समय मांगती है लेकिन कावेरी एलान कर देती है कि दोनों भाई-बहन की शादी एक ही मंडप में होगी। अंशुमन अभीरा से कहता है कि वो उसे किसी भी चीज के लिए फोर्स नहीं करना चाहता है..अगर इरादा बदलने का मन है तो बता सकती है लेकिन अभीरा मना कर देती है। वहीं अरमान दूर से सब कुछ देख रहा है और मन ही मन रो रहा है। अंशुमन अरमान को देख लेता है और उसे शादी के फंक्शन से दूर रहने के लिए कहता है लेकिन अरमान कहता है कि अभीरा को थोड़ा सा दुख नहीं होना चाहिए तो अंशुमन करारा जवाब देते हुए कहता है कि दुख देने की बात भी कौन कर रहा है।

 कृष के पास पहुंचा अरमान

जिसके बाद अरमान रोताा हुआ कृष के पास पहुंचता है और नौकरी मांगता है। पहले तो चाचासा हैरान हो जाते हैं लेकिन अरमान इशारा करता है तो समझ जाते है। वो कृष से अरमान को नौकरी देने की बात करते हैं और कृष भी घमंड में अरमान को मैनेजर की नौकर दे देता है। अब अरमान कृष के पास रहकर उसकी हर हरकत पर नजर रखेगा। दूसरी तरफ विद्या अभीरा को समझाती है कि ये  फैसला उसने गुस्सा में लिया है..ऐसा न हो कि बाद में पछताना पड़े।

अभीरा पर गुस्सा निकालेगी गीतांजलि

आने वाले एपिसोड में गीतांजलि खुद मायरा को लेकर अभीरा के शादी के फंक्शन में पहुंचने वाली है,जहां अभीरा को चोट लगेगी तो मायरा उसे दवा लगाएगी। दोनों को साथ देखकर गीतांजलि बिफर जाएगी और बेटी को छीनने का आरोप लगाएगी।

Exit mobile version