News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 08 April Written Update: वकालत शुरू करेगा अरमान, विद्या देगी रोहित की जगह

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 08 April Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि रूही को बुखार है तो अभीरा और अरमान मिलकर रूही का ध्यान रखते हैं..। रूही कहती है कि वो इसलिए उसका ध्यान रख रहे हैं क्योंकि वो पूकी को जन्म देने वाली है।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आपने देखा कि अरमान और अभीरा पोद्दार हाउस वापस लौटते हैं जहां विद्या उनका स्वागत करती है और कहती है आज रोहित बहुत खुश होगा जबकि दादीसा गुस्से से अपने कमरे में चली जाती है, जबकि दूसरी तरफ  कियारा को भी अभीर और चारू के अफेयर के बारे में पता चलने वाला है और घर में एक और भूचाल आने वाला है।

रूही को होगा बुखार

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि रूही को बुखार है तो अभीरा और अरमान मिलकर रूही का ध्यान रखते हैं..। रूही कहती है कि वो इसलिए उसका ध्यान रख रहे हैं क्योंकि वो पूकी को जन्म देने वाली है। इसपर अभीरा गुस्सा करती है और कहती है कि अगर पूकी नहीं होता तो भी उसका ध्यान रखती, क्योंकि वो उससे प्यार करते हैं। रूही सो जाती है लेकिन रोहित का सपना देखते हुए अरमान का हाथ पकड़ लेती है। रूही को अजीब लगता है लेकिन अभीरा उसकी हालत को समझती है।

संजय मजबूरी में करेगा अरमान को सपोर्ट

वहीं संजय कावेरी को समझाता है कि अब रोहित के बाद उन्हें अरमान का स्वागत करना चाहिए क्योंकि परिवार और खासकर फर्म को संभालने के लिए। कावेरी कहती है कि अब कुछ बिगड़ने के लिए बचा नहीं है तो फर्म की क्या चिंता करना। जिसके बाद विद्या खाने की टेबल पर रोहित की कुर्सी पर अरमान को बैठा देती है, जिसका विरोध दादीसा करती है लेकिन विद्या किसी की नहीं सुनती। दादीसा शिवानी की थाली भी नहीं लगाने के लिए कहती है लेकिन अभीरा उसके लिए लड़ जाती है और रोहित के साथ-साथ विद्या की थाली भी लगाती है।

वकालत शुरू करेगा अरमान

आने वाले एपिसोड में अरमान वकालत शुरू करने वाला है और विद्या उसका साथ देगी। वो अरमान को रोहित का कोर्ट देखकर फर्म में भी उसकी जगह दे देगी।

Exit mobile version