नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि अभीर और चारू भागने की कोशिश करते हैं लेकिन अरमान और कृष दोनों को पकड़ लेते हैं। अब इस बात को लेकर दोनों में बहस होगी लेकिन बात घूम-फिर कर अभीरा पर आ जाती है और अरमान सबके सामने दक्ष और अभीर को लेकर सुनाने वाला है लेकिन इस बार अभीरा भी अरमान को मुंह तोड़ जवाब देने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आज के एपिसोड में क्या होगा।
अरमान का फूटेगा गुस्सा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कृष और अरमान चारू को लेकर लड़ते हैं लेकिन कृष का कहना है कि ये उसके घर का मामला है, वो खुद संभाल लेगा लेकिन अरमान उसे रोकता है क्योंकि चारू उसकी भी बहन है। बीच बचाव के लिए रूही आती है तो कृष अंजाने में रूही को धक्का दे देता है जिसके बाद अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो कृष पर हाथ उठाता है लेकिन अभीरा रोक लेती है। अब कृष का सारा गुस्सा अरमान अभीरा पर निकाल देता है ये कहकर कि उसे दादीसा का जन्मदिन, मनीष की तबीयत अपना करियर..सब प्यारा है लेकिन पूकी प्यार नहीं है। तुम कभी एक अच्छी मां नहीं बन पाओगी।
दादीसा पर अभीरा निकालेगी गुस्सा
ये सुनकर अभीरा टूट जाती है और अरमान को चुप रहने को कहती है। अभीरा अब सारा गुस्सा दादीसा पर निकाल देती है कि अगर अरमान को बचपन में प्यार मिला होता तो आज उसके अंदर इतना गुस्सा भरा नहीं होता लेकिन दादीसा उल्टा अभीरा को रियलिटी चेक देती है कि अरमान पूकी के लिए परेशान है क्योंकि पहले वो बीएसपी खो चुका है और अब बच्चों को वो जन्म नहीं दे रही है बल्कि रूही दे रही है और सारा गुस्सा तुम पर निकल रहा है। अब अभीरा को अहसास होने लगा है कि अरमान उसे बच्चे से दूर कर देता।
रूही देगी बच्चे को जन्म
आने वाले एपिसोड में रूही एक बच्ची को जन्म देने वाली है और अरमान अभीरा को बच्ची से हाथ भी नहीं लगाने देगा और दोनों के बीच दूरियां आ जाएगी।