नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो में अभीरा को पता चल गया है कि दक्ष अरमान और उसका नहीं बल्कि रूही और रोहित का बेटा है। अब रूही ने भी अभीरा को उसकी औकात दिखा दी है कि वो कभी मां नहीं बन पाएगी लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा दक्ष से दूर होने का गम नहीं रह पाएगी और दक्ष को किडनैप कर लेगी। हालांकि रूही अभीरा को जेल भिजवाने का प्लान बना रही है।
दादीसा ने अरमान को कोसा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा की हालत खराब है और मनीष और स्वर्णा उसे अपने साथ लेकर चले गए हैं लेकिन अब पूरा परिवार अरमान को कोस रहा है। दादीसा और रूही अरमान को खूब सुनाती है। उनका कहना है कि अरमान के एक गलत फैसले ने पूरे परिवार को दुख पहुंचाया है। दादीसा कहती है कि अरमान तुमने सिर्फ रूही के साथ ही नहीं बल्कि अभीरा के साथ भी बड़ा धोखा किया है,एक पल में ही तुमने दो माओं का दिल तोड़ा है, जबकि रूही अरमान पर चिल्लाती है कि ये काम अरमान और अभीरा ने मिलकर किया है। इस मौके पर विद्या अरमान का साथ देती है और उसे संभालती है। वो अरमान के लिए दादीसा और रूही से भिड़ जाती है।
बेहोश हुई अभीरा
वहीं दूसरी तरफ अभीरा बेहोशी में ही दक्ष को याद कर रही है और अभीर ये नहीं समझ पा रहा है कि गलती रूही की है या अभीरा की। मनीष उसे समझाता है कि उसे कायरव की तरह दोनों बहनों को संभालना है। जबकि दूसरी तरफ दक्ष का रोना बंद नहीं हो रहा है। सभी घरवाले रूही को समझाते हैं कि दक्ष को अभीरा की आदत है और वो उसे मां समझता है तो वो दक्ष को अभीरा के पास ले जाए लेकिन रूही का कहना है कि वो ऐसा कुछ नहीं करने वाली है। तभी वो विद्या से वादा लेती है कि अभीरा पर दक्ष का साया भी नहीं पड़ना चाहिए