News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 January Written Update: घसीटते हुए विद्या को जेल ले जाएगी पुलिस तो अरमान का दिखेगा रौद्र रूप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10 January Written Update: अब कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुनाता है। आने वाले एपिसोड में अरमान अलग ही अवतार में बाइक लेकर पोद्दार परिवार में घुसने वाला है जिसके बाद दोनों का तलाक का ट्रैक दिखाया जाएगा।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी की टीआरपी रेस में आगे चल रहा है। शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। एक तरफ विद्या और अभीरा का केस चल रहा है तो जल्द ही अरमान और अभीरा का तलाक भी होने वाला है। शो में अरमान औऱ अभीरा का तलाक का ट्रेक दिखाया जाने वाला है। बीते एपिसोड में आपने दिखा कि कोर्ट में संजय अरमान की जगह ले लेता है जिसके बाद वो कोर्ट को बताता है कि अभीर का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।

भिड़ेंगे अरमान और अभीरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान संजय पर गुस्सा करता है कि केस बिना झूठ बोले भी जीता जा सकता है। तभी अभीरा आकर अरमान को सुनाती है कि मुझे लगा था कि केस ईमानदारी से लड़ा जाएगा लेकिन फूफा ने तो सारी हदें पार दी है, उन्होंने अभीर को मानसिक रोगी बना दिया है। अभीरा खूब रोती है लेकिन दोनों की लड़ाई को मीडिया वाले कवर कर लेते हैं। दोनों को रोकने के लिए दादीसा बीच में आती है और अभीरा को कोर्ट के बाहर तमाशा न करने के लिए कहती हैं। अभीरा जाते-जाते गलती से अपनी सगाई की अंगूठी गिर देती है लेकिन अरमान को लगता है कि ये सब अभीरा जानबूझकर कर रही हैं।

कोर्ट में होगी बहस
वहीं टीवी पर अपनी मानसिक बीमारी का मजाक बनते देख अभीर टूट जाता है और एक साथ कई नींद की गोलियां खा लेता है, हालांकि समय पर अभीरा और मनीष अभीर को बचा लेते हैं। अपने भाई की ऐसी हालत देखकर अभीरा टूट जाती है, जबकि दूसरी तरफ अरमान परेशान है क्योंकि उसे लग रहा है कि अभीरा परिवार के लिए दोनों के रिश्ते को सूली पर चढ़ा रही है। अरमान के पास अभीरा की अंगूठी है,जिस देखकर वो रो रहा है। अगले दिन कोर्ट में फिर केस की सुनवाई होती है और अभीरा कियारा को जज के सामने पेश करता है। कियारा बताती है कि उस दिन वो अभीर का माफी मांगने के लिए पीछा कर रही थी और अभीर उससे बचने के लिए बाइक तेज चला था। हालांकि अभीर का वकील कोर्ट के सामने घटना का वीडियो पेश करता है और विद्या भी सबके सामने अपना जुर्म कबूल लेती है।

विद्या को होगी सजा
अब कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुनाता है। आने वाले एपिसोड में अरमान अलग ही अवतार में बाइक लेकर पोद्दार परिवार में घुसने वाला है जिसके बाद दोनों का तलाक का ट्रैक दिखाया जाएगा।

Exit mobile version