नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल अभिनव के कैरेक्टर को खत्म करने की तैयारी चल रही है। जहां कल आपने देखा कि अक्षरा अभिमन्यु पर फट पड़ती है। अक्षरा कहती है कि पहले मेरे बच्चे को मुझसे छीन लिया और अब मेरे पति को छीनने की कोशिश कर रहे हो। ऐसा मैं होने नहीं दूंगी। अक्षरा कहती है कि तुम मेरी जिंदगी के ग्रहण हो, जो मेरी खुशियों पर लग गए हो।
अभिमन्यु के खिलाफ शिकायत वापस नहीं लेगी अक्षरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर और रूही सवाल करते हैं कि सब लोग कहां है। मंजरी बहाना बना देती है कि सभी को कुछ काम आ गया है, जिसकी वजह से सबको रुकना पड़ा। अभीर कहता है कि किसी को चोट लगी है क्या,हम लोग उनके लिए प्रे करते हैं। दूसरी तरफ अभिनव का ऑपरेशन चल रहा है और अक्षरा अभिनव के साथ बिताए पलों को याद कर रही हैं। वो फोन में अभिनव और अभीर की वीडियो देखती है और अपने आंसू नहीं रोक पा रही है। अभिमन्यु भी जेल में बैठा अभिनव के लिए प्रार्थना कर रहा है और पुराने बिताए पलों को याद कर रहा है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।
अभिनव को आएगा होश
तभी डॉक्टर्स बताते हैं कि अभिनव खतरे से बाहर हैं। अक्षरा की खुशी का ठिकाना नहीं होता।अभिनव से अपनी आंखें खोल ली है। शो में ट्विस्ट यही खत्म नहीं होगा। मंजरी के कहने पर शैफाली अक्षरा से बात करने आती है कि अभिमन्यु बेकसूर है। अक्षरा कहती है कि अभिमन्यु के मन में हमारे लिए बहुत नफरत भरी है। मुस्कान भी कहती है कि अभिमन्यु को उसके किए की सजा जरूर मिलेगी। दूसरी तरफ मंजरी अभिमन्यु से मिलने के लिए जाती है, जहां अभिमन्यु बताता है कि इतनी बड़ी सर्जरी हुई है और अभिनव अभी खतरे से बाहर नहीं है। अगले 24 घंटों में कुछ भी हो सकता है। ये सुनकर मंजरी को डर लगने लगता है कि आगे क्या होगा।