नई दिल्ली। टीवी का टॉप सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान और रूही की कहानी शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत में ही दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि खाने पर गोभी की सब्जी को लेकर बवाल हो जाता है क्योंकि पोद्दार परिवार गोभी को सब्जी को हल्दी और नमक के पानी में धोकर खाता है। इसी बात को लेकर अभीरा और दादीसा में बहस हो जाती है। अक्षरा तुरंत अभीरा को माफी मांगने के लिए कहती है।
अरमान और अभीरा के बीच हुई बहस
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभीरा के पास उसी की शिकायत लेकर जाता है कि उसकी वजह से उसकी दादीसा ने खाना नहीं खाया और कमरों में बहुत मच्छर हैं। अभीरा कहती है कि ये मसूरी है और यहां हर तरफ नेचर है और जहां नेचर हैं, वहां मच्छर हैं। अभीरा बताती है कि पहले से ही सभी कमरों में पोस्टर लगे हैं कि जाली वाला दरवाजा बंद करके रखे, लेकिन शायद आपने ऐसा नहीं किया। हालांकि अभीरा माफी भी मांगती है। जिसके बाद गार्डन में अभीरा और रूही की मुलाकात होती है, जहां दोनों ही बातों ही बातों में अपने दिल की बात कह देते हैं। रूही कहती है कि मुझे हाथ देखना आता है और तुम्हें जल्द ही अपनी पार्टनर मिलने वाली है।
रूही और अरमान ने बिताया क्वालिटी टाइम
जिसके बाद मनीष की दवाइयां आती हैं तो अक्षरा अनजाने में देने चली जाती है। दरवाजे की घंटी बजाकर अक्षरा छिप जाती है क्योंकि उसे पता चल जाता है कि अंदर मनीष और बाकी सब हैं। अपने परिवार को अपने आंखों के सामने देखकर अक्षरा टूट जाती है, वो छिपकर मनीष के पांव छूती है और वहां से चली जाती है।
अब अक्षरा को डर सता रहा है कि सच्चाई अभीरा के सामने न आ जाए। अक्षरा अभीरा के सामने भी अपना गम नहीं छिपा पाती है और कमरे में खुद को बंद कर लेती है। अभीरा बार बार अक्षरा से पूछने की कोशिश करती है लेकिन अक्षरा कोई जवाब नहीं देती। अगले दिन मनीष और दादीसा के जन्मदिन की तैयारी होती है और मनीष और अभीरा इशारों-इशारों में बात करते हैं। आने वाले एपिसोड में एमएलए का युवराज जबरदस्ती रिश्ता लेकर अक्षरा के घर पहुंच जाता है और दूसरी तरफ रूही अरमान को बातों-बातों में गोद लिया कह देती है, जिससे अरमान का दिल टूट जाता है।