नई दिल्ली।‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा खुश है कि वो अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है। वो अभिनव की तस्वीर से बात करते हुए कहती है कि आपको लड़की चाहिए थी, इस बार लड़की की होगी, तभी अभिमन्यु वहां आ जाता है और कहता है कि सबके बारे में सोचा लेकिन मेरा क्या।
दोनों परिवारों में होगा मंथन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर और रूही सवाल करते हैं कि शादी क्यों नहीं हो रही है। पहले तो मिमी और मनीष जवाब नहीं देते लेकिन फिर मनीष बताता है कि घर में बेबी आने वाला है और आपकी अक्षरा की तबीयत खराब है। ये खबर सुनकर अभीर और रूही दोनों ही खुश हो जाते हैं। दूसरी तरफ अभिमन्यु को अक्षरा की चिंता सता रही है। वो अपने अस्पताल से एक डॉक्टर को अक्षरा का चेकअप करने के लिए भेज देता है लेकिन अब बार-बार अभिमन्यु के सामने अभिनव का चेहरा आ रहा है, क्योंकि अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है।मंजरी आकर अभिमन्यु को समझाती है कि जो हुआ अच्छा हुआ, अगर शादी के बाद ये बात सामने आती हो दिक्कत हो जाती। अब दोनों परिवार इस बात को लेकर परेशान हैं कि आगे क्या होगा। शैफाली और महिमा का कहना है कि अब शादी करना और जरूरी हो गया है क्योंकि पहले ये शादी एक बच्चे के लिए हो रही थी, लेकिन अब दो बच्चों का नसीब जुड़ गया है। जबकि दूसरी तरफ मिमी को भरोसा है कि अभिमन्यु शादी से पीछे नहीं हटेगा, वो इस बच्चे को भी अपनाएगा लेकिन मंजरी इन सबके खिलाफ है। वो कहती है कि अभिमन्यु क्यों किसी दूसरे की औलाद को पाले और इस गम में जीता रहे कि उसकी पत्नी आज भी अपने दूसरे पति से प्यार करती हैं।
अभिमन्यु ने की शादी के लिए हां
जिसके बाद रात को अभिमन्यु अक्षरा से मिलने के लिए पहुंच जाता है। जहां अक्षरा उससे शादी को लेकर सवाल करती है तो अभिमन्यु शादी के लिए हां करता है और बच्चे को अपनाने के लिए भी तैयार है। अभिमन्यु कहता है कि जैसे मेरे न होने पर अभिनव ने अभीर को पाला था, अब उनके न होने पर मैं इस बच्चे को पालूंगा। अभिमन्यु ने अपना फैसला सुना दिया है लेकिन अक्षरा अभी तक अपना फैसला नहीं ले पाई है। शो में ट्विस्ट आएगा क्योंकि मंजरी अक्षरा से बात करने के लिए पहुंच गई है। अक्षरा ने शादी के लिए हां कर दी है लेकिन मंजरी अब रिश्ते के लिए तैयार नहीं है।