नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी में टॉप पर चल रहा है। अब शो में इतने ज्यादा ट्विस्ट आ रहे हैं कि फैंस शो पर पूरा प्यार लुटा रहे हैं। बीते काफी दिनों से शो का ट्रैक दक्ष को लेकर दिखाया जा रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीरा दक्ष को लेकर मसूरी की बस में बैठ चुकी है और सभी लोग उसे ढूंढ रहे हैं। बच्चे की किडनैपिंग का इल्जाम रूही अरमान और अभीरा दोनों पर लगाती है लेकिन आज अभीरा गुंडों के बीच फंसने वाली हैं।
गुंडों से भिड़ा अरमान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और अभीरा एक ही बस में बैठे हैं लेकिन एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे हैं लेकिन तभी अभीरा एक बच्चे को पूरे परिवार के साथ देखती है और उसे दादीसा की कही बात याद आती है कि दक्ष को पूरा परिवार प्यार करता है। अभीरा को अहसास होता है कि वो दक्ष के साथ गलत तो नहीं कर रही। तभी कुछ गुंडे आकर दक्ष और अभीरा को घेर लेते हैं। अभीरा बचने की कोशिश करती है लेकिन तभी अरमान अभीरा को बचाने के लिए आ जाता है और गुंडो की पिटाई करता है।
जिंदा लाश बनी अभीरा
अभीरा को अहसास होता है कि अब उसे किसी और की खुशियां नहीं चाहिए, इसलिए वो दक्ष को वापस रूही को लौटाने का फैसला करती है और दक्ष को निहारते हुए खूब प्यार करती है। जिसके बाद अरमान दोनों को घर लेकर जाता है। रूही अभीरा को देखते ही आग बबूला हो जाती है और बच्चे को छीनने की कोशिश करती है लेकिन रोहित उसे समझाता है कि अभीरा का दर्द समझो। अभीरा रूही को दक्ष की आदते बताती है और कहती है कि खाने के समय इसके बहुत नखरे होते हैं, सोते वक्त कंबल नहीं ओढता..। अभीरा की बातें सुनकर सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं।
मनीष करवाएगा तलाक
अभीरा अपने मन पर पत्थर रखकर दक्ष को रूही को दे देती है लेकिन उसके साथ ही अरमान से तीखे सवाल करती है कि उससे सच्चाई क्यों छिपाई। अभीरा अरमान से बहुत नाराज है और वो अरमान की कोई बात नहीं मानती। आगे आने एपिसोड में मनीष अरमान और अभीरा के तलाक के पेपर्स बनवाता है,जबकि अरमान रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता है।