नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि पूकी घर आ चुकी है और पूकी के आने से हर कोई खुश है लेकिन अरमान तो पूकी से किसी को हाथ तक नहीं लगाने दे रहा है। वो बार बार अभीरा को ताने दे रहा है कि वो पूकी को संभाल नहीं पाएंगे। जल्द ही अरमान खुद अभीरा को अच्छी मां नहीं कहेगा क्योंकि उसने पूकी को जन्म नहीं दिया है। अभीरा ये सुनकर टूटने वाली है।
घर वालों से लड़ेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान की दी हुई सैंडल नहीं लेती है,वो कहती है कि सैंडल से ज्यादा उसे पूकी प्यारी है। जिसके बाद सभी लोग एक दूसरे को मदर्स डे विश करते हैं। अरमान कहता है कि आज घर की सभी औरतें आराम करेंगी और बाकी सभी मर्द मिलकर उनके लिए खाना बनाएगे। सभी लोग मिलकर खाना बनाते हैं लेकिन पूकी की रोने की आवाज से ही आराम सारा काम छोड़कर आ जाता है। वो विद्या से पूकी को ले लेता है और कहता है कि पूकी गिर जाएगी। विद्या को बुरा लगता है लेकिन वो कुछ नहीं कहती है। अरमान ऐसे करके ही घर के सभी लोगों को हर्ट करता है।
पूकी को रूही को सौंपेगा अरमान
अभीरा दादीसा से सवाल करती है कि अरमान तो पूकी के आने के बाद और ज्यादा अजीब व्यवहार करने लगा है। कावेरी भी समझ नहीं पा रही है कि अरमान को हो क्या गया है। वहीं अभीरा पूकी के साथ समय बिताती है और खूब प्यार लुटाती है। हालांकि वो अरमान को लेकर परेशान भी है। आने वाले एपिसोड में पूकी को बुखार आने पर अरमान पूरे घर को सिर पर उठा लेगा और अभीरा को सुनाएगा। वो कहेगा कि पूरी का अभीरा के साथ कोई कनेक्शन नहीं है..वो उसे वापस रूही के पास ले जा रहा है।