नई दिल्ली।‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु अक्षरा से मिलने के लिए पहुंच जाता है। जहां अक्षरा उससे शादी को लेकर सवाल करती है तो अभिमन्यु शादी के लिए हां करता है और बच्चे को अपनाने के लिए भी तैयार है। अभिमन्यु कहता है कि जैसे मेरे न होने पर अभिनव ने अभीर को पाला था, अब उनके न होने पर मैं इस बच्चे को पालूंगा।
मुस्कान ने फोड़ा मंजरी का भांडा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी और अक्षरा की बातचीत जारी है। मंजरी का कहना है कि अक्षरा को वो पुरानी यादों के साथ अपना सकती है लेकिन बच्चे के साथ नहीं। वो कहती है कि एक जिंदगी के लिए तीन जिंदगियों को बर्बाद करना सही नहीं होगा, इसलिए जो फैसला लेना सोच-समझ कर लेना। अक्षरा अब घबरा गई है और उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना है। अक्षरा अभीर को लेने के लिए स्कूल जाती है, जहां अभिमन्यु उसका चेहरा देखकर ही भांप लेता है कि वो परेशानी में हैं। अब अभिमन्यु को लगता है कि कुछ तो बात हुई है, वो बात पता लगाने की कोशिश करता है तो मुस्कान से उसे सारी बातें पता चलती हैं कि उन्होंने होने वाले बच्चे के लिए क्या कहा हैं।
अभिमन्यु मंजरी से सवाल करता है कि उन्होंने अक्षरा से क्यों ये कहा। मंजरी अपने आप को सही साबित करने के लिए कहती है कि अभिमन्यु कभी भी उस बच्चे को नहीं अपना पाएगा, क्योंकि अभिनव की कोई औलाद नहीं थी लेकिन अभिमन्यु की है। आरोही कहती है कि आपने अभिमन्यु की खुशियों के बारे में सोच लिया लेकिन अक्षरा और उसके बच्चे का क्या…आप मां और एक औरत होकर भी ऐसा कैसे कर सकती हैं
लेकिन मंजरी का कहना है कि अभिनव के बच्चे के साथ अक्षरा कभी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाएगी। अब अभिमन्यु ने अपना फैसला सुना दिया है। वो सबसे कहता है कि वो बच्चे समेत अक्षरा को अपनाएगा और किसी भी कीमत पर अक्षरा को चुनने का ऑप्शन नहीं दूंगा। आने वाले एपिसोड में अभीर अक्षरा से किसी चीज को लेकर नाराज होगा और होने वाले बच्चे के खिलाफ बोलेगा।