नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल विद्या जेल में है और अरमान ने अभीरा को तलाक दे दिया है। अब अभीरा अरमान की याद में तड़प रही है तो उधर अरमान इस गिल्ट में जी रहा है कि वो अपनी मां को जेल से नहीं निकाल पा रहा है। अभीर को भी चारु ने रिएलिटी चेक दे दिया है। अब चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
अभीरा की तड़प:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से जो अरमान की याद में तड़प रही है। उसे हर वक़्त हर जगह सिर्फ अरमान की याद आ रही है। अभीरा को पता था कि वो अभीर का साथ देगी तो यही होगा लेकिन अब जब अभीर को न्याय मिल गया है और विद्या को जेल हो गई है तो अभीरा को पश्चाताप भी हो रहा है कि उसने अपना रिश्ता खुद बर्बाद कर लिया और अब वो अरमान के बिना कैसे रहेगी?
अरमान की बेबसी:
उधर अरमान ने घर में सबको अभीरा का नाम तक लेने से मना कर दिया है। अरमान इस गिल्ट में है कि वो कितना बुरा बेटा है कि आज दूसरे दिन भी अपनी मां को जेल से नहीं निकाल पाया है। जेल में विद्या ने खाना-पीना त्याग रखा है। वो किसी से मिलने तक तो तैयार नहीं है। हालांकि पूरा पोद्दार परिवार एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रहा है विद्या को जेल से निकालने के लिए लेकिन कहीं से कुछ नहीं हो पा रहा है।
चारु ने दिया अभीर को रियलिटी चेक:
आज जब कुछ बच्चे अभीर से गाने की जिद करेंगे तो वो चिल्ला देगा। इसके बाद चारु अभीर को रियलिटी चेक देगी। इसके बाद अभीर गायेगा। चारु अभीर से ये भी कहेगी कि उसकी वजह से अरमान और अभीरा का रिश्ता का टूट रहा है। चारु अभीर से सवाल करेगी कि क्या ये सब कर के वो खुद खुश है क्या… जिसका अभीर के पास कोई जवाब नहीं होगा।
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा मिनिस्टर से बात करती है और विद्या को जेल से छुड़वा देती है लेकिन ये बात विद्या और अरमान को पता नहीं है। ऐसे में विद्या अरमान से वादा लेगी कि जो बेइज्जती उसने सही है वही बेइज्जती अरमान अभीरा को दे। अब ऐसे में इस कहानी का क्या अंजाम होगा ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।