News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 July 2023: अभीर के मन में पैदा होगी अभिनव-अक्षरा के लिए नफरत, अभिमन्यु होगा जिम्मेदार!

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो में इन दिनों अभीर की कस्टडी का ट्रैक चला रहा है जो इस शो के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि  अक्षरा, अभिनव और अभिमन्यु स्कूल जाते हैं लेकिन अभीर अक्षरा और अभिनव किसी से ठीक से बात नहीं करता है। अभीर का व्यवहार दोनों को चुभता है लेकिन वो जरूरी भी है। अक्षरा और अभिमन्यु प्रिंसिपल के पास जाते हैं। प्रिंसिपल स्कूल बदलने का सवाल करती है।


अभिनव और अभीर में होगी बात

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु प्रिंसिपल के पास हैं, जहां प्रिंसिपल बताती है कि अभीर की उम्र 6 साल है और इस उम्र में हम बच्चे का सेक्शन भी नहीं बदलते है, यहां तो अभीर का नाम, पिता का नाम, घर और बाकी सब बदल गया है, आपको घर टूटता दिख रहा, लेकिन यहां अभीर का दिल टूटा है। दूसरी तरफ अभीर और अभिनव दोनों बात नहीं कर रहे हैं, बस देखें जा रहे हैं। अभिनव खुद पहल करता है और पूछता है कि वहां तेरा मन लग रहा है। अभीर हां मैं जवाब देता है। अभिनव अभीर को अपने जोक्स से हंसाने की कोशिश करता है, लेकिन अभीर पर उसका भी कोई असर नहीं होता है, लेकिन थोड़ी देर बात वो जोर से हंसने लगता है, जिसके बाद दोनों गले मिलकर हंसते हैं।अभीर पूछता है कि क्या मैं अभी भी खराब  लड़का हूं, मैं सारी शैतानियां बंद कर दूंगा और सारी बातें मानूंगा, लेकिन आप मुझे घर ले चलो।

अभीर को स्कूल में मिलेगा एडमिशन

अक्षरा प्रिंसिपल से कहती है कि यहां अभीर के पास तीन माता-पिता हैं, जो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। हम अभीर को एक हैप्पी फैमिली देंगे। जिसके बाद अभीर को अंदर बुलाया जाता है, जहां प्रिंसिपल अभीर का व्यवहार देखकर खुश हो जाती है। वो अभीर से सवाल करती है। वो कहती है कि आप नए स्कूल में रह पाओगे। अभीर कहता है कि दिक्कत होगी, लेकिन बच्चों को दिल तितली जैसा होता है,जहां जाओ, वहां खुशियां ढूंढ लेते हैं, मैं भी ढूंढ लूंगा। अभीर का जवाब सुन प्रिंसिपल प्रभावित होती है और स्कूल में एडमिशन देने के लिए तैयार हो जाती है। अब अभीर के स्कूल का पहला दिन है और सभी लोग उसकी तैयारी कर रहे हैं।

 

Exit mobile version