News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September 2023: मर्यादा पार कर शर्मिंदा होगें अक्षरा- अभिमन्यु, अब अक्षरा खीचेंगी रिश्ते की नई लकीर

yeh rista

नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीर और रूही से गलती से प्रसाद गिर जाता है और अब प्रसाद कौन बनाएगा। इस मौके का फायदा उठाते हुए अक्षरा मंजरी को प्रसाद बनाने के लिए कहती है , जिससे वो आग का सामना कर सके।

मंजरी करेगी डर से सामना

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सब लोग परेशान है कि इतनी जल्दी कैसे प्रसाद बनेगा। अक्षरा इस मौके का फायदा उठाती है क्योंकि वो जानती है कि मंजरी लड्डू बनाने में एक्सपर्ट है। अब परिवार वाले मिलकर लड्डू बनाने का काम शुरू करते हैं लेकिन मंजरी के सामने ऐसे दिखाते है, जैसे उन्हें कुछ नहीं आता है। अब शैफाली और महिमा जानबूझकर मंजरी के सामने कहते हैं कि इन लोगों को देखकर लगता नहीं है कि किसी को भी लड्डू बनाने आते हैं..अब बप्पा को क्या चढ़ाएंगे। अब मंजरी मदद करना चाहती है लेकिन किचन में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाती। अब सब लोग मिलकर लड्डू बनाने में गड़बड़ कर रहे हैं। अब रूही और अभीर के कहने पर मंजरी किचन में जाती है..अब अक्षरा जानबूझकर मंजरी को गैस के पास लेकर आती है और उसे गैस ऑन करने के लिए कहती है। अब मंजरी हिम्मत करके लड्डू बनाने की विधि बनाती है और अक्षरा और अभिमन्यु मिलकर काम करते हैं। अब मंजरी ने बना दिए हैं लड्डू और सब लोग बहुत खुश हैं।


एक-दूसरे में खो जाएंगे अक्षरा और अभिमन्यु

जिसके बाद बप्पा की आरती और डांस शुरू होता है और सभी लोग मिलकर डांस करते हैं…। इसी बीच मंजरी और परिवार को खुश देखकर अभिमन्यु और अक्षरा सब कुछ भूलकर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। हालांकि कुछ देर बाद दोनों को अहसास होता है कि वो क्या कर रहे हैं। अब परिवार भी दोनों को ऐसे देखकर अजीब महसूस करता है। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से माफी मांगने की कोशिश करते हैं। आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभिमन्यु को सिर्फ दोस्त बताती है।

Exit mobile version