नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल अभिनव के कैरेक्टर को खत्म कर दिया है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अक्षरा ने अभिनव की मौत की खबर अभीर से भी छिपा रखी है। पूरे परिवार में मातम छा गया है। अब अक्षरा अभिनव की मौत का बदला अभिमन्यु से लेकर रहेगी।
अभिमन्यु को हो रही अभीर की चिंता
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु अभिनव की मौत की खबर से घबरा गया है। वो अक्षरा और अभीर के बारे में सोचकर परेशान हो जाता है। अब अभिमन्यु को बेल मिलनी मुश्किल हो रही है लेकिन मंजरी और आनंद दोनों बेल दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ अक्षरा के पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। पंडित जी कहते हैं कि अंतिम संस्कार कौन करेगा। अब अभीर को इस बारे में कुछ पता नहीं है। स्वर्णा कहती है कि अब हमें खुद अभीर को सच बताना होगा लेकिन अक्षरा बड़ी मम्मी को रोक देती है। वो कहती है कि अभीर इस मंजर को कभी नहीं देख पाएगा, वो अपने पापा की फोटो जलते हुए भी नहीं देख सकता है, अपने पापा को जलते कैसे देखेगा। जिसके बाद अक्षरा अभिनव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लेती है। जिसके बाद अभिनव के अंतिम संस्कार की तैयारी होती है। आखिरी विदाई में अक्षरा अभिनव के पास एक फैमिली फोटो रख देती है और कहती है कि इस फोटो के जरिए हम हमेशा आपके साथ है लेकिन आपने हमारा साथ बीच सफर में ही छोड़ दिया। हमारे लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
दूसरी तरफ मंजरी अभिनव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचती है, जहां कायरव उसे रोक देता है। वो कहता है कि अब कुछ और बाकी रह गया है, जो यहां तक पहुंच गए। मंजरी हाथ जोड़कर अपनी सारी गलतियों की माफी मांगती है और अक्षरा को अपनी बेटी बताती है। वो कहती है कि इस वक्त उसके दोनों बच्चे दर्द में है। अभिमन्यु का मैं कुछ नहीं कर सकती, लेकिन अक्षरा का दर्द बांटना चाहती हूं। वहीं अभीर और रूही फिलहाल कमरे में बंद हैं और दोनों की बाहर आने की कोशिश करते हैं, लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से बाहर नहीं आ पाते हैं। दोनों की नहीं पता है कि अभिनव इस दुनिया में नहीं रहा है।