नई दिल्ली।टीवी का पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में दादीसा अरमान को खरी-खोटी सुनाती है।दादीसा अरमान को सुनाने के साथ-साथ अभीरा की परवरिश पर सवाल उठाती है लेकिन अभीरा चू भी नहीं करती है, लेकिन अरमान अभीरा के लिए आवाज उठाता है। हालांकि अरमान का फैसला अटल है और वो अभीरा से शादी करने जा रहा है लेकिन अभीरा आज किडनैप होने वाली है।
रोहित ने रखी शर्त
ये रिश्ता क्या कहलाता है..में अरमान मंदिर के लिए निकल चुका है और अभीरा को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करे। रूही की हवाई उड़ चुकी हैं क्योंकि अरमान तो तैयार है शादी के लिए, कही अभीरा न मान जाए। रूही के चेहरे की घबराहट मनीषा ने देख ली है और वो समझ गई है कि रूही अभीरा और अरमान के बीच आने वाली है। वहीं हंगामे के बाद दादीसा रोहित से पूजा करने के लिए कहती है लेकिन रोहित मना कर देता है और दादीसा के सामने शर्त रखता है कि जब तक वो अभीरा-अरमान की शादी के लिए हां नहीं करेंगी, तब तक वो पूजा नहीं करेगा लेकिन कावेरी का कहना है कि वो जिद में उसकी भी दादी है। रोहित कावेरी को समझाता है कि अरमान शादी के लिए निकल गया है और अभीरा भाभी अभी भी आपकी हां का इंतजार कर रही हैं लेकिन कावेरी को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है।
अभीरा ने लिया शादी का फैसला
दूसरी तरफ अभीरा ने भी फैसला ले लिया है कि वो शादी करेगी। अभीरा को अहसास होता है कि अरमान ने आज दिखा दिया है कि वो उससे कितना प्यार करता है और वो इस लड़ाई में अरमान को अकेला नहीं छोड़ सकती। परिवार ने तो पहले ही अरमान का साथ नहीं दिया लेकिन वो उसका साथ देगी। तभी अभीरा के हाथ लाल चुनरी उड़कर पूजा में चली जाती है और दादीसा उसे पकड़ लेती है। अभीरा से भगवान का इशारा समझती है और एलान करती है कि वो अरमान से शादी कर रही है। रूही और दादीसा के अलावा सभी लोग बहुत खुश होते हैं।
अरमान को मिला रोहित का साथ
अब पूरा परिवार अरमान और अभीरा की शादी के लिए निकल पड़ा है। दूसरी तरफ अभीरा अरमान को फोन कर बताती है कि वो शादी करने के लिए मंदिर आ रही हैं। दोनों की ही खुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन दादीसा इन खुशियों पर पानी फेरने वाली है क्योंकि वो अभीरा को किडनैप कराने वाली है। अभीरा के न मिलने से अरमान परेशान हो जाएगा लेकिन इस मौके पर रोहित अरमान का साथ देगा। दोनों भाई मिलकर अभीरा को ढूंढने वाले हैं।