नई दिल्ली।‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु अक्षरा के लिए मंजरी का खिलाफ जाएगा और सवाल करेगा कि मेरी खुशी से ज्यादा जिद कब से हो गई है लेकिन मंजरी का कहना है कि अक्षरा बच्चे के लिए तुझे छोड़ सकती है, परिवार को छोड़ सकती है लेकिन बच्चे को नहीं। दोनों की बातों को अभीर सुन लेता है।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मंजरी के कल के हुए कांड की वजह से अभिमन्यु अक्षरा से बात करने की कोशिश करता है लेकिन उसका फोन बंद है। अभिमन्यु रात को ही अक्षरा से मिलने के लिए पहुंच जाता है, जहां अक्षरा गलत तरीके से सो रही है। पहले तो अभिमन्यु अक्षरा को सीधा करता है और उससे वादा करता है कि इस बार वो अक्षरा को मंजरी या किसी और की वजह से भी गलत फैसला नहीं लेने देगा।
दूसरी तरफ मंजरी मनीष और स्वर्णा पर दवाब बनाती है कि वो अक्षरा को समझाए कि उसकी खुशी उस बच्चे के साथ नहीं बल्कि अभिमन्यु और अभीर के साथ है। मनीष कहता है कि वो बच्चों के फैसले के आगे मजबूर है लेकिन मंजरी जोर देती है कि वो अक्षरा के साथ जबरदस्ती करें, क्योंकि जब -जब बच्चों ने फैसला लिया है, वो गलत ही लिया है। अब मिमी परेशान है कि अक्षरा किसको चुनेगी, क्योंकि दोनों ही बच्चे अक्षरा के हैं।
अभिमन्यु मांगेगा माफी
अगली सुबह अभिमन्यु मंजरी की हरकत के लिए माफी मांगता है लेकिन अक्षरा का कहना है कि वो शादी के लिए तैयार नहीं है क्योंकि मंजरी कभी इस बच्चे को नहीं अपना पाएगी। वो कहती है कि मंजरी नील को पाल सकती है, तुम रूही को पाल सकते हो लेकिन मैं अपने बच्चे को नहीं पाल सकती क्योंकि ये अभिनव जी का बच्चा है। ये दोगलापन मेरे साथ ही क्यों। बात पूरी नहीं होती कि अभीर स्कूल से किसी से लड़कर आता है। रूही बताती है कि स्कूल के बाकी बच्चे शादी को लेकर सवाल कर रहे थे और सबका झगड़ा हो गया।
अक्षरा अभीर को समझाने की कोशिश करती है लेकिन अभीर को लगता है कि ये सब बच्चे की वजह से हो रहा है। अब वो बच्चे से नफरत करने लगा है। वो अक्षरा से कहता है कि ये बच्चा हमें नहीं चाहिए, उस बच्चे की वजह से ही आप शादी नहीं कर रही हो। अब घर में बच्चे के लिए पूजा रखी गई है और ये बात अभीर को बिल्कुल पसंद नहीं आती है और 11 बजे अक्षरा को अभीर के स्कूल पहुंचना है, जहां वो नहीं पहुंच पाती है।