नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में जल्द ही लीप आने वाला है और अभीरा सरोगेसी से बच्चे को जन्म देने के बारे में सोचेगी। बीते एपिसोड में अरमान विद्या से मिलने के लिए मान गया है और विद्या भी अरमान के लिए व्रत रखने वाली है। जबकि अभीरा को बच्चे के बारे में सुनकर बुरा लगेगा क्योंकि उसका अतीत उसे परेशान करने वाला है। आज के एपिसोड में अभीर चारू से माफी मांगने वाला है।
अभीरा हुई इमोशनल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शिवानी अरमान के लिए पूजा की तैयारी करती है। शिवानी बताती है कि ये पूजा बच्चों की लंबी उम्र के लिए की जाती है। वो कहती है कि जल्द ही अभीरा की गोद भी भरेगी। ये सुनकर अभीरा इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसे पुराने दिन याद आने लगते हैं। वहीं दूसरी तरफ अभीर चारू के पास पहुंच गया है और उससे मांफी मांगता है। वो कहता है कि उसने जो किया, वो गलतफहमी की वजह से किया लेकिन चारू का कहना है कि गलती दोनों से हुई है और दोनों को इस गलती के साथ ही रहना होगा। वो अभीर को कियारा को हमेशा खुश रखने के लिए कहती हैं।
दक्ष के लिए अभीरा ने रखा व्रत
वहीं दूसरी तरफ अभीरा दक्ष के लिए व्रत रखती है। सभी लोग मंदिर में जाकर पूजा करते हैं, जहां पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार दोनों हैं। दक्ष को देखकर अभीरा इमोशनल हो जाती है लेकिन रूही अभीरा को दक्ष दे देती है, जिसे दादीसा देख लेती है।वहीं अरमान भी मंदिर में विद्या से मिलता है, जहां विद्या कील पर पैर रखने वाली होती है लेकिन अरमान बचा लेता है। आने वाले एपिसोड में लीप आने वाला है और अभीरा और अरमान बच्चे के लिए ट्राई करने वाले हैं।