नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीवी की दुनिया में टॉप पर बना हुआ है। इस सीरियल में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे लोगों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा ने अपने वकील बनने का पेपर पास कर लिया है और अभीर ने भी अक्षरा और अभिनव को माफ कर दिया है। वो खुद अक्षरा को बधाई देने के लिए जाता है, हालांकि ये बात मंजरी को पसंद नहीं आई।
मंजरी भरेगी अभिमन्यु के कान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा के पास होने का जश्न मनाया जा रहा है। पहले केक कटता है और फिर मनीष, कायरव और सभी लोग मिलकर डांस करते हैं। अभीर सवाल करता है कि क्या हम रोज-रोज थोड़ा-थोड़ा नहीं मिल सकते। अक्षरा कहती है कि बेटा वीकेंड पर हम साथ रहेंगे। तभी अभिमन्यु अभीर को साथ चलने के लिए कहता है। दूसरी तरफ मंजरी बेचैन है क्योंकि अभीर अक्षरा के पास गया है। रूही मंजरी को बताती है कि वहां हमने खूब मस्ती की और पिज्जा,केक खाया। ये सुनकर मंजरी अभिमन्यु से सवाल करती है कि ये सब ठीक नहीं हो रहा है। वो कहती है कि मां का अपने बच्चे के साथ गुजारा एक पल पिता के साथ गुजारे एक साल पर भारी पड़ सकता है और तू खुद अपने और अभीर के बीच दीवार पैदा कर रहा है।
घर में शिवू की एंट्री होती है और वो अभीर को पसंद नहीं करता। वो जानबूझकर अभीर के पैरों को चोट पहुंचाता है। अभीर समझ नहीं पाता कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। जिसके बाद शिवू सबके साथ गेम खेलता है और अभीर को पापा पर 2 मिनट तक बोलने के लिए कहता है। अभीर पापा का नाम सुनकर ही कंफ्यूज हो जाता है, वो कभी अभिनव कहता है तो कभी अभिमन्यु। सभी बच्चे मजाक बनाते हैं कि अभीर के दो-दो पापा हैं। आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभीर के साथ समय बिताने के लिए उदयपुर से बाहर जाएगी, लेकिन अभीर अक्षरा तक पहुंचेगा ही नहीं