नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी इंटरेस्टिंग मोड़ पर है। बात अब अभीरा और अरमान के तलाक तक पहुंच चुकी है और दोनों परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि मनीष और कावेरी की जमकर बहस हो जाती है।अरमान और अभीरा मौके पर पहुंच जाते हैं,जहां दादीसा अभीरा के बांझ होने का ताना देती है लेकिन अरमान अपने ही परिवार का साथ देता है। इस बात को लेकर दोनों के बीच दूरी आ गई है।
दादीसा ने किया पूरे घर में ताड़व
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादीसा गुस्से से लाल है और मनीष और अभीरा को कोस रही हैं। वो कहती है कि बेटे के ससुराल से बेइज्जती का तोहफा मिला है। बाकी आग में घी डालने का काम सूरज यानी फूफासा करते हैं। वो कहता है कि पहले खुद मनीष ने मांसा की नेम प्लेट को पैरों से कुचला और तमाशा किया। वहीं दूसरी तरफ रूही अरमान को सुनाती है कि उसने मनीष के साथ बदसलूकी कैसे की। अरमान बताता है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। रूही कहती है कि अब मुझे समझ आ रहा है कि अभीरा का तुम्हें छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था..वो तुम्हें तलाक दे दे..तो बहुत अच्छा है।
तलाक के पेपर्स पर अभीरा ने किया साइन
वही अभीरा को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे। स्वर्णा और सुरेखा अभीरा को समझाने की कोशिश करती हैं कि वो अपने रिश्ते को संभाले लेकिन अभीर उसे भड़काता है कि पोद्दार परिवार ने बेइज्जती के सिवा दिया ही क्या है..दादीसा ने उसके बांझपन का ढिंढोरा पीट दिया। अभीर अभीरा को साइन करने के लिए मजबूर कर देता है। जिसके बाद वो खुद तलाक के पेपर लेकर अरमान के मुंह पर मारता है कि वो उसकी बहन से दूर रहे। अरमान को यकीन नहीं होता है कि अभीरा ने पेपर्स पर साइन कर दिया है। वो खुद को कोसता है कि हमारा रिश्ता इतना कमजोर कैसे हो सकता है।
नशे में अभीरा
जिसके बाद आप देखेंगे कि अभीरा गलती से अभीर की शराब पी लेती है और नशे की हालत में पोद्दार हाउस पहुंचती है। अभीरा अरमान समेत पूरे परिवार को सुनाती है कि सब लोगों ने कैसे उसके साथ बुरा किया। वहीं अरमान अभीरा के घर पहुंच चुका है।