News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 July 2024 Written Update: होश आते ही अरमान से बदसलूकी करेगा रोहित, भाई की नफरत देख टूट जाएगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 July 2024 Written Update: दादीसा की खुशी का ठिकाना नहीं है, वो सबसे पहले रोहित की फोटो से हार उतारती है। आने वाले एपिसोड में रोहित होश आते ही अरमान से लड़ने वाला है। वो कहता है कि वो उसका भाई नहीं है।

नई दिल्ली। ‘टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा फेरबदल होने वाला है क्योंकि रोहित की पोद्दार हाउस में एंट्री हो चुकी है और रोहित को जिंदा देखकर घर के सभी लोग हैरान हैं लेकिन रोहित के आने के साथ ही रूही की एंट्री भी घर में होने वाली है क्योंकि वहीं रोहित को वापस लेकर आई है। हालांकि रोहित अभी बेहोश है। मतलब आपको शो में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।

 

अरमान को मिला रोहित के होने का सबूत

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान उस शख्स का पता लगाने की कोशिश करता है,जिसने दादी के लिए काढ़ा प्रसाद भेजा था। अरमान घर के हर शख्स से पूछताछ करता है लेकिन हर कोई मना ही करता है, जिसके बाद दादीसा बताती है कि उसे महसूस हुआ था कि रात में कोई उसके कमरे में आया था। अरमान दादीसा के कमरे में जाकर छानबीन करता है,जहां किसी के पैरों और हाथों को निशान हैं। अब अरमान को यकीन हो जाता है कि कोई तो है तो दादीसा को नुकसान पहुंचाना चाहता है। अरमान और अभीरा मिलकर अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज निकलवाते हैं,जिसमें एक अनजान शख्स मास्क पहने दादीसा के पास दिख रहा है लेकिन वो कौन है..ये नहीं पता। अभीरा और अरमान नर्स से पूछताछ करते हैं तो पता चलता है कि शख्स का नाम रोहित है। अब दोनों के अंदर उम्मीद जाग गई है कि कही ये हमारा रोहित तो नहीं।

 

जख्मी हालत में  मिला रोहित

दूसरी तरफ मनीष और रूही को रास्ते में रोहित की गाड़ी मिलती है,जिसमें जख्मी हालत में रोहित है। वो रोहित को अस्पताल लेकर जाते हैं। वहीं अरमान और अभीरा भागते हुए ये सच बताने के लिए घर पहुंचते हैं लेकिन तभी रूही वहां रोहित को लेकर पहुंच जाती है। रोहित को जिंदा देखकर सभी लोग खुशी से रोने लग जाते हैं क्योंकि किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि साल भर बाद रोहित ऐसी हालत में लौटकर आएगा।

 

दादीसा की खुशी का ठिकाना नहीं है, वो सबसे पहले रोहित की फोटो से हार उतारती है। आने वाले एपिसोड में रोहित होश आते ही अरमान से लड़ने वाला है। वो कहता है कि वो उसका भाई नहीं है। अब रोहित को तो ये ही लगता है कि अरमान रूही से प्यार करता था और फिर भी उसने उसकी शादी रूही से करा दी। रोहित इसी वजह से घर छोड़कर गया था।

 

Exit mobile version