नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि आरोही को भी अभिनव परेशान दिखता है तो वो अक्षरा से इस बारे में बात करती है। अक्षरा कहती है कि अभिनव को ज्यादा टेंशन लेना अच्छा लगता है और दूसरा भले ही अभिमन्यु को यहां रहने के लिए हां कर दी है लेकिन बात चुभती तो होगी। आरोही कहती है कि अभिनव के लिए सब कुछ तू और अभीर ही है।
मुस्कान को जलील करने की कोशिश करेगी सुरेखा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि मुस्कान ने देव का वीडियो सबको भेज दिया है। सुरेखा सबके सामने मुस्कान की बेइज्जती करती है कि पहाड़ी की हवा में भी सादगी होती है लेकिन तुम तो झूठी और मक्कार निकली। मिमी भी सवाल करती है कि वो लड़का कौन है, वो ये वीडियो क्यों सबको भेजा गया। मुस्कान बेचारी रोती रहती है लेकिन कुछ बोल नही। सुरेखा मुसकान पर इल्जाम लगाती है कि उसका चरित्र ठीक नहीं है लेकिन अक्षरा और अभिनव उसका सपोर्ट करते हैं। वो कहते हैं कि बिना बात को जाने इल्जाम लगाना ठीक नहीं है। तभी कायरव और अभिमन्यु देव को पीटते हुए लेकर आते हैं, जो सच बताता है कि मुस्कान तो सिर्फ मुझे जन्मदिन विश कर रही थी, वीडियो ही उस तरीके से बनाया गया है कि उसको ब्लैकमेल किया जा सके। मुझे ये बाद हजम नहीं हो रही थी कि उसकी शादी इतने अच्छे घर में हो रही हैं। गुस्से में अक्षरा कहती है कि गलती चाहे कोई भी करे लेकिन गलत सिर्फ गलती होती है। बिना बात सुने ही लड़की को गलत साबित कर दिया जाता है।
कायरव और मुस्कान में होगा प्यार
मनीष सुरेखा को मुस्कान से माफी मांगने के लिए कहता है लेकिन मुस्कान मना कर देती है, वो कहती है कि सुरेखा चाची बड़ी है और उनका माफी मांगना ठीक नहीं है। जिसके बाद अभिनव भी कायरव से माफी मांगता है और कहता है कि गुस्से में वो पता नहीं क्या-क्या कह गया। कायरव कहता है कि बहन चीज ही ऐसी होती है कि गुस्सा आ ही जाता है। जिसके बाद कायरव अकेले में मुस्कान से वादा लेता है कि वो हर समस्या को उसके साथ बाटेंगी। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु अक्षरा पर दवाब बनाएगा कि अभीर को सच बताना है। हालांकि अक्षरा शादी तक की मोहलत मांगती है और दोनों की बातें अभिनव सुन लेता है।