नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टीवी की टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। शो में फिलहाल अभीरा ने रूही का केस लड़ने का फैसला लिया है और ये बात सारे घरवालों के सामने आ चुकी हैं। अरमान भी अभीरा से नाराज होता है क्योंकि उसने उसे समझाया था कि वो रूही और रोहित के मामले से दूर रहेगी क्योंकि दादीसा नाराज हो सकती है और अब केस लेने के बाद वैसा ही हुआ।
रोहित आज भी करता है रूही से प्यार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि रोहित और रूही का रिश्ता ठीक करने के लिए विद्या रूही के घर पहुंच जाती है और रूही को रिश्ते को एक और मौका देने के लिए कहती है लेकिन मनीष नाराज होता है। वो कहता है कि माना कि मेरी बेटी ने गलती की है लेकिन उसका मतलब ये नहीं है कि दोबारा उस घर में जलील होने के लिए भेज दूं लेकिन स्वर्णा का कहना है कि रूही को वापस रोहित के पास चले जाना चाहिए क्योंकि रूही खुद वहां अरमान के वापस आने के सपने सजा रही थी लेकिन वापस आया रोहित। हालांकि मनीष रूही पर फैसला छोड़ता है और रूही रोहित के साथ अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है।
दूसरी तरफ अभीरा रोहित को समझाती है कि वो आज भी रूही से प्यार करता है लेकिन गुस्से के आगे देख नहीं पा रहा है। रोहित का कहना है कि उसका दिमाग तो सही और गलत के बीच का फर्क समझ रहा है लेकिन दिल को समझा पाना बहुत मुश्किल है और वो आज भी रूही के लिए धड़कता है लेकिन दिल और दिमाग की लड़ाई के बीच जीत दिमाग की होगी। मतलब रोहित भी समझ नहीं पा रहा है कि उसे करना क्या है।
रूही के पास पहुंचा अरमान
वहीं विद्या अब अरमान के पास पहुंच गई है। वो उसे समझाती है कि रूही और रोहित के मामले में अभीरा कूद पड़ी है,तो तुझे भी अपने भाई के लिए उसका साथ देना चाहिए लेकिन अरमान मना कर देता है। वो कहता है कि रूही और रोहित के मामले में बोलने से मामला और बिगड़ जाएगा लेकिन विद्या हाथ जोड़कर अरमान के सामने खड़ी हो जाती है और अब अरमान भी मजबूर हैं। वो ये बात अभीरा को बताता है कि मां चाहती है कि वो रूही से बात करें। अब अभीरा अरमान तो रूही के पास जाने की इजाजत दे देती है,जहां अरमान रूही से विनती करेगा कि पुरानी बातों को भूलकर वो अपने रिश्ते को मौका दे लेकिन रूही अमेरिका जाने के फैसला ले चुकी है और दादीसा शादी टूटने का इल्जाम भी अभीरा पर मड़ने वाली है।