नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि कायरव गुस्से में सबके सामने मुस्कान को लेकर अपनी दिल की बात कह देता है। वो कहता है कि वो अब मुस्कान को पसंद करने लगा और उसे कहीं नहीं जाने दूगां।
अभीर ने पूछे तीखे सवाल
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर अभिमन्यु से पूछता है कि मेरे पापा कहा हैं और वो मम्मी के साथ क्यों नहीं है। अभिमन्यु अभीर को समझाने के लिए कहता है कि आपकी मम्मा बहुत अच्छी हैं, क्या पता पापा की ही गलती रही हो। कई बार किस्मत ही दो लोगों को एक दूसरे से अलग कर देती है। जिसके बाद अभिनव अभीर को स्कूल छोड़ने के लिए जाता है। जहां अभीर अभिनव से सवाल करता है कि वो उससे इतना प्यार क्यों करते हैं। अभिनव कहता है कि क्योंकि तुम पड़ोसी के नहीं, मेरे बेटे हो। अभीर कहता है कि अगर मैं किसी दूसरे का बच्चा होता, तब भी इतना ही प्यार करते। अभीर का ये सवाल सुनकर अभिनव हिल जाता है और जवाब नहीं दे पाता। हालांकि इतने स्कूल की घंटी बज जाती है। अभिनव सोचता है कि अभीर को कहीं सच तो नहीं पता चल गया। दूसरी तरफ आज अक्षरा का एग्जाम है और वो भगवान से प्रार्थना करती है कि उसका एग्जाम अच्छे से जाए। अभिमन्यु अक्षरा को परेशान देखकर कहता है कि तुमने जिंदगी के इतने बड़े-बड़े एग्जाम दिए हैं, ये बहुत छोटा है।
दूसरी तरफ कायरव मनीष से माफी मांगता है कि जो उसने किया वो गलत किया। वो कहता है कि मुस्कान की वजह से मैंने खुलकर हंसना सीखा है, लेकिन मैं खुद को नहीं समझा पा रहा था कि मेरे दिल में क्या है लेकिन अब मैं किसी को दुखी नहीं करना चाहता हूं। मैं मुस्कान के बिना नहीं रह पाऊंगा, मुझे दूर मत भेजिए…। मनीष कहता है कि पहले अपने प्यार का विश्वास मुस्कान को दिला। अगर मुस्कान मान गई तो मैं खुद शादी के लिए अभिनव से बात करूंगा। लेकिन सुरेखा इसका विरोध करती है। वो कहती है अभिनव का कोई कुल, खानदान नहीं है और ऐसे लड़के की बहन को बहू बनाना ठीक नहीं है लेकिन मनीष सुरेखा को सुना देता है। वो कहता है कि अगर कायरव को मुस्कान पसंद है तो वही होगा। उधर अभिमन्यु अक्षरा को एग्जाम दिलाने के लिए ले जाता है और तभी रूही का कॉल आता है, जो उसे बताती है कि अभीर को उसके असली पापा को ढूंढने के लिए उसकी हेल्प की जरूरत है। ये बात अक्षरा सुन लेती है और अभिमन्यु पर भड़क जाती है, हालांकि अभिमन्यु क्लीयर कर देता है कि उसने ऐसा नहीं किया है।