News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 June 2024 Written Update: अभीरा के हाथ में बंधेगी रूही के नाम की मौली, शादी की पहली रस्म में ही होगा अपशगुन

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को खूब भा रहा है क्योंकि अरमान और रूही की शादी हो रही है और अभीरा शादी को पूरी शिद्दत के साथ करा रही है लेकिन अब अरमान के मन में अभीरा के लिए चिंता जा रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान ने अभीरा के लिए सूरज का कॉलर पकड़ लिया और दादीसा खुद अभीरा से सूरज की हरकत को लेकर माफी मांगने गई थी लेकिन इस सब के बीच रूही को परेशानी होने लगी है।


अरमान को आया बुरा सपना

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान अभीरा को लेकर सपना देखता है, जहां अभीरा अरमान से सवाल करती है कि वो उसकी इतनी चिंता क्यों करता है, जबकि दोनों के बीच रिश्ता भी खत्म हो चुका है।  सपने में अरमान कोई जवाब नहीं दे पाता है और चौंक कर उठ जाता है। दूसरी तरफ रूही अभीरा को घर से दूर रखने के लिए और उसकी मदद करने के लिए चेक देती है लेकिन अभीरा लेने से इनकार कर देती है। अभीरा का कहना है कि इन पैसों से नौकरी तो मिल जाएगी लेकिन अपना आत्मविश्वास  खो देगी। जिसके बाद घर में अरमान और रूही की मेंहदी की तैयारी होती हैं लेकिन विद्या परेशान है क्योंकि माधव फोन नहीं उठा रहा है।


अभीरा और अरमान का डांस

मेहंदी की रस्म शुरू होती है और रूही सबके सामने अरमान के साथ डांस करती है लेकिन अभीरा खुद को अरमान के साथ डांस करता देखती है। दोनों को इतना करीब पाकर वो वहां से चली जाती है लेकिन अरमान उसे अपनी गाड़ी में बैठने को बोलता है। अब अरमान को मंदिर से रूही के लिए मौली लेकर आनी है और वो अभीरा को साथ लेकर जाता है, जहां पंडित जी गलती से अभीरा के हाथ में रूही की मौली बांध देता है।

Exit mobile version