News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 May Written Update: बोरिया बिस्तर लेकर अभीर के घर पहुंचेगी चारू तो अरमान होगा नाराज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 May Written Update: दूसरी तरफ एक त्योहार है जिसमें मां बच्चों के लिए व्रत रखती है और बच्चे मां को घेवर खिलाते हैं। सभी बच्चे अपने-अपने माता-पिता को घेवर खिलाते हैं। अभीरा ने भी पूकी के लिए व्रत रखा है और अरमान गुस्से में ही उसे घेवर खिलाता है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि कृष अंजाने में रूही को धक्का दे देता है जिसके बाद अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो कृष पर हाथ उठाता है लेकिन अभीरा रोक लेती है। अब कृष का सारा गुस्सा अरमान अभीरा पर निकाल देता है। आने वाले एपिसोड में रूही एक बच्ची को जन्म देने वाली है और अरमान अभीरा को बच्ची से हाथ भी नहीं लगाने देगा और दोनों के बीच दूरियां आ जाएगी।

दादीसा करेगी अभीरा को बूस्ट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादीसा अभीर को बूस्ट करती है। वो कहती है कि बीएसपी के जाने के बाद अब अरमान डर गया है और वो नहीं चाहता है कि दोबारा ऐसा हो। इस वक्त अरमान सबसे लड़ सकता है लेकिन लड़की माता-पिता बनने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है और अरमान भी बदलेगा, तो तुम्हें हैरान नहीं होना। अभीरा सवाल करती है कि क्या वो अच्छी मां नहीं है। दादीसा कहती है कि तुम आफत की पूड़िया हो, सबको बहुत परेशान करती, मनमानी करती हूं लेकिन मां तुम बहुत अच्छी बनोगी।

अरमान-अभीरा में सुलह

दूसरी तरफ एक त्योहार है जिसमें मां बच्चों के लिए व्रत रखती है और बच्चे मां को घेवर खिलाते हैं। सभी बच्चे अपने-अपने माता-पिता को घेवर खिलाते हैं। अभीरा ने भी पूकी के लिए व्रत रखा है और अरमान गुस्से में ही उसे घेवर खिलाता है लेकिन दोनों के बीच के मनमुटाव को खत्म करने के लिए रूही दोनों को दक्ष की जिम्मेदारी देती है और दोनों अच्छे से निभाते हैं। रूही कहती हैं कि तुम दोनों अच्छे माता-पिता पहले से ही हो। अरमान भी अभीरा से वादा लेता है कि वो पूकी को घर से पहले रखेगी लेकिन अभीरा ऐसा कोई वादा नहीं करती हैं।

गोयनका परिवार में हंगामा

वहीं चारू अपना बोरिया बिस्तर लेकर अभीर के घर पहुंच गई है, जहां अभीर आरती के साथ चारू का स्वागत करता है। कियारा और मनीष चारू को देखकर भड़क जाते हैं लेकिन चारू अभीर का साथ देती है।

Exit mobile version