News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 December Written Update: कॉलेज में दोबारा शुरू होगी अरमान-अभीरा की लव स्टोरी, दादीसा अड़ाएगी टांग

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी इंटरेस्टिंग मोड़ पर है। बात अब अभीरा और अरमान के तलाक तक पहुंच चुकी है और दोनों परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीरा ने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिया है और अरमान को इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है। वहीं अभीरा ने गलती से अभीर की शराब पी लेती है और नशे की हालत में पोद्दार हाउस पहुंचती है, जहां वो अरमान समेत पूरे परिवार को सुनाती है। आज के एपिसोड में अरमान और अभीरा की नई लवस्टोरी शुरू होने वाली है।

नशे में अभीरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा नशे में धुत हैं और सबको सुनाती है। रूही अभीर को संभालने की कोशिश करती है और उसे वापस मनीष के घर छोड़कर आती है। मनीष के घर पर अरमान अभीरा से मिलने के लिए पहुंचा है। हालांकि मनीष और अभीर दोनों मिलकर अरमान को सुनाते हैं कि उसने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिया है,जिसका साफ मतलब है कि अभीरा तुमसे रिश्ता नहीं रखना चाहती है। मतलब दोनों को ही नहीं पता है कि दोनों एक दूसरे के घर पर हैं।

अभीरा को मनाने कॉलेज पहुंचा अरमान

वहीं अरमान घर आकर बहुत दुखी होता है और अभीरा के साथ बिताए लम्हों को याद करता है। दादीसा मौका देखकर अरमान को भड़काने की कोशिश करती है कि अभीरा ने रिश्ता तोड़ दिया है तो तुम क्यों इस रिश्ते को ढो रहे हो। अभीरा को रिश्ते की कदर होती तो आज वो तुम्हारे साथ होती। अगली सुबह अभीरा कॉलेज जाती है क्योंकि उसने अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू कर दी है। अरमान ने भी अभीरा को मनाने का रास्ता ढूंढ लिया है और उसकी के कॉलेज में प्रोफेसर बनकर पहुंच गया है। अब शो में दोबारा अरमान और अभीरा की लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है।

Exit mobile version