नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में अरमान अभीरा के सामने अपनी सारी गलतियां मान लेता है। वो कहता है कि उसने गलत किया, पहले उसका साथ नहीं दिया और फिर झूठे केस में फंसा दिया। कुल मिलाकर अरमान और अभीरा का पैचअप हो गया है। वहीं चारू मंडप से गायब हो गई है और कहा जा रहा है कि चारू को गायब करवाने के पीछे संजय का हाथ है।
अभीर- कियारा ने की शादी
आज के एपिसोड में आप देखेगे कि चारू गायब है और अभीर को लग रहा है कि चारू ने उसे धोखा दिया है। वो गुस्से में तोड़फोड़ करने लगता है।दूसरी तरफ पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार में बहस जारी है कि गलती आखिर किसकी है। अरमान और अभीरा दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी अभीर और कियारा बड़ा बम फोड़ देते हैं। दोनों ने शादी कर ली है। अरमान और अभीरा दोनों को खरी-खोटी सुनाते हैं और कहते हैं कि दोनों ने एक साथ तीन जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं। हालांकि कियारा और अभीर बेशर्मों की तरह बहस कर रहे हैं कि चारू ने धोखा दिया है और वो प्यार के लायक नहीं है।
अभीरा और दादीसा में भिड़ंत
तभी दादीसा आकर सारा इल्जाम अरमान और अभीरा के डाल देती हैं कि इन्हीं दोनों की वजह से ये शादी हुई है। वो अरमान को खूब सुनाती है और कहती है कि अरमान उनका सगा खून नहीं है, इसलिए उसने ऐसा किया है। वो अरमान को दिलाती है कि वो पोद्दार परिवार का खून नहीं है बल्कि उसे पालकर पोद्दार परिवार ने एहसान किया है और वो अपनी मां की तरह एहसान फरामोश है। अब ये सुनकर अरमान का दिल टूट जाता है लेकिन अभीरा अरमान का साथ देती है और दादीसा को आईना दिखाती है। वो बताती है कि अरमान की मां गलत नहीं है और बार-बार अरमान को सौतेले होने का अहसास न दिलाया जाए।
आने वाले एपिसोड में अरमान को उसकी असली मां शिवानी मिल जाती है, जो घर छोड़कर जाने का प्लान बना रही हैं। दोनों मां-बेटे का महामिलन होने वाला है।