नई दिल्ली। टीवी के पसंदीदा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में गजब के ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त शो में कायरव और मुस्कान की शादी का ट्रैक चल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिनव भी कायरव से माफी मांगता है और कहता है कि गुस्से में वो पता नहीं क्या-क्या कह गया। कायरव कहता है कि बहन चीज ही ऐसी होती है कि गुस्सा आ ही जाता है। जिसके बाद कायरव अकेले में मुस्कान से वादा लेता है कि वो हर समस्या को उसके साथ बाटेंगी।
साथ डांस करेंगे अक्षरा और अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही और अभीर संगीत के लिए लिस्ट बनाते हैं कि कौन किसके साथ नाचेगा।दोनों बताते हैं कि मिमी और नीला मां, आरोही और मुस्कान, कायरव और अभिनव और अक्षरा और अभिमन्यु एक साथ नाचेंगे। अभिमन्यु और अक्षरा साथ में नाचने के लिए मना कर देते हैं तो अभीर और रूही नाराज हो जाते हैं।दोनों का नाम सुनकर अभिनव सोचता है कि किस्मत भी अक्षरा और भाईजी की जोड़ी बनाना चाहती है, तभी तो अभीर ने भी दोनों का नाम लिखा। वहीं अभिमन्यु और अक्षरा रूही और अभीर के मनाने की कोशिश करते हैं. दोनों को साथ देखकर मंजरी अभिनव से कहती है कि भले ही कितने ही काले बादल क्यों न हो, लेकिन धूप इन दोनों को देख कर ही खिलती है। दोनों भले ही आज दूर हैं लेकिन एक दूसरे से जुड़े हैं। अभिनव कहता है कि अक्षरा मेरी पत्नी है और यहां हमारे रिश्ते का क्या। मंजरी कहती है कि अभीर को दोनों माता-पिता की जरूरत है, आपको नहीं लगता है कि ये एक परफेक्ट परिवार हैं और हाथ जोड़कर अभिनव से कहती है कि अक्षरा और अभिमन्यु को एक और मौका मिलना चाहिए।
मंजरी को नहीं पता है कि ये बातें आरोही सुन लेती है। आरोही कहती है कि मैं तो पहले भी अभिमन्यु से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे अपने लिए नहीं बल्कि अभिनव जी के लिए बुरा लग रहा है। वो कहती है कि आपके पास पूरा परिवार है लेकिन अभिनव के पास सिर्फ अभीर है। उधर अभिवन मंजरी की बातों से बेचैन हो जाता है और खुद को सजा देता है। आने वाले एपिसोड में संगीत शुरू होगा।