नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी इंटरेस्टिंग मोड़ पर है। बात अब अभीरा और अरमान के तलाक तक पहुंच चुकी है और दोनों परिवार एक दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीरा कॉलेज जाती है क्योंकि उसने अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू कर दी है। अरमान ने भी अभीरा को मनाने का रास्ता ढूंढ लिया है और उसकी के कॉलेज में प्रोफेसर बनकर पहुंच गया है। अब शो में दोबारा अरमान और अभीरा की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है।
लाइब्रेरी में बंद हुए अभीरा अरमान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान क्लास में बच्चों से बात करता है, जहां अभीरा भी पहले से मौजूद है। अरमान पढ़ाई के साथ-साथ अभीरा पर पूरी तरीके से नजर बनाए हुए है लेकिन पोद्दार परिवार में दादीसा और फूफासा नाराज हैं क्योंकि फर्म छोड़कर अरमान अभीरा के आगे-पीछे घूम रहा है। सूरज आग लगाते हुए कहता है कि अगर यही हाल रहा तो फर्म पर ताला पड़ जाएगा। दूसरी तरफ कॉलेज में गलती से अरमान और अभीरा लाइब्रेरी में बंद हो जाते हैं। वो मदद के लिए बाहर से किसी को बुलाते हैं लेकिन ताला खोलने में समय लगेगा।
दादीसा का फूटा गुस्सा
अब अभीरा अरमान से बात नहीं करना चाहती है लेकिन अरमान अभीरा को बताता है कि उससे लिए वो कितनी जरूरी है। हालांकि अभीरा अरमान से पीछा छुड़ाने का मौका ढूंढ रही हैं। इसी दौरान अभीरा का मंगलसूत्र अरमान के कोट के बटन में फंस जाता है और दोनों एक दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं। इतने में ताला भी खुल जाता है। बाकी बच्चों को पता चल जाता है कि अरमान और अभीरा का रिश्ता क्या है। अब कॉलेज में दोनों को लेकर बाते होती हैं। वहीं दादीसा अरमान को फर्म छोड़ने के लिए कह देती है क्योंकि वो केस पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। दादीसा ने अरमान को 8 दिन का समय दिया है अभीरा को मनाने का।