News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 February Written Update: कावेरी और शिवानी का आमना-सामना, मिलते ही दे डाली धमकी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 February Written Update: इस दौरान अभीरा अरमान के पास फोन करती है क्योंकि उसे उसकी असली मां का सच बताना है लेकिन वो रुक जाती है क्योंकि वो अब पूरा सच जानना चाहती है। अरमान को लगता है कि अभीरा किसी परेशानी में है तो वो भी अभीरा को ढूंढने के लिए निकल जाता है।

नई दिल्ली।टीवी के टॉप सीरियल में शामिल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में चारू के जाने का इल्जाम दादीसा अभीरा और अरमान पर लगाती है और अरमान को बार-बार सौतेला होने का अहसास दिलाती है लेकिन अभीरा दादीसा को खूब सुनाती है। वो कहती है कि अरमान पोद्दार परिवार का खून नहीं है बल्कि उसे पालकर पोद्दार परिवार ने एहसान किया है और वो अपनी मां की तरह एहसान फरामोश है।

कावेरी-शिवानी का फेस ऑफ

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान दादीसा की खरी-खोटी सुनने के बाद परेशान है लेकिन अभीरा आकर अरमान को संभालती है। अपना दुख छिपाते हुए अरमान चारू के बारे में पूछता है लेकिन अभीरा उसे हिम्मत बांधने के लिए कहती है। अभीरा अरमान को गले लगाती है। तभी अरमान के पास माधव का फोन आता है और वो निकल जाता है, वही शिवानी भी पोद्दार हाउस आ चुकी है और उसकी सीधी टक्कर ही कावेरी से होती है। अब कावेरी को देखकर शिवानी डर की वजह से भाग जाती है और कावेरी उसका पीछा करती है और कावेरी के पीछे अभीरा होती है। कावेरी को नहीं पता कि अभीरा उसका पीछा कर रही हैं।

अभीरा को पता चली सच्चाई

इस दौरान अभीरा अरमान के पास फोन करती है क्योंकि उसे उसकी असली मां का सच बताना है लेकिन वो रुक जाती है क्योंकि वो अब पूरा सच जानना चाहती है। अरमान को लगता है कि अभीरा किसी परेशानी में है तो वो भी अभीरा को ढूंढने के लिए निकल जाता है।दूसरी तरफ कावेरी को शिवानी मिल जाती है। पहले तो कावेरी हाथ जोड़ शिवानी से शहर छोड़ने के लिए बोलती हैं लेकिन शिवानी का कहना है कि वो एक बस माधव और आरू से मिलना चाहती है।ये सुनकर कावेरी अपना असली रूप दिखाती है और शिवानी को मारने की धमकी देती है..।ये सब अभीरा देख रही है और वो जान जाती है कि शिवानी ही अरमान की असली मां है।

आरके का टूटा दिल

वहीं मौके पर आरके पहुंच जाता है और शिवानी की खराब हालत को देखकर घर लेकर जाता है। आने वाले एपिसोड में अरमान और शिवानी का मिलन होने वाला है और फिर से पोद्दार परिवार में शिवानी को लेकर क्लेश भी।

Exit mobile version