News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 January Written Update: कावेरी और आरके की होगी टक्कर तो अभीरा को याद कर रोएगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 January Written Update: वहीं दादीसा को डॉक्टर के पास जाना है और गाड़ी कृष। चला रहा है। कृष गलती से अपनी गाड़ी से आरके के ऊपर कीचड़ उछाल देता है और उसे पता नहीं चलता। आके कावेरी की गाड़ी का पीछा करता है और उसकी गाड़ी पर बुड्ढी लिख लेता है। अब कावेरी गुस्से से लाल हो चुकी है

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल काफी समय से फैंस का फेवरेट बना हुआ है। शो में फिलहाल अभीरा और अरमान का ब्रेकअप देखने को मिल रहा है। दोनों ही तलाक नहीं लेना चाहते हैं लेकिन जैसे हालात हैं…उन्हें संभाल पाना मुश्किल है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभीरा आरके फोन मिलाती है और उसके काम के ऑफर के लिए हां कर देती हैं। अब दोनों साथ में मिलकर काम करने वाले हैं लेकिन इससे अरमान को जलन होने वाली है।

पास आए अरमान अभीरा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान को अपनी शादी की फोटो कचरे के डब्बे से मिलती है। वो कचरे का डिब्बा खंगाल देता है और अपनी और अभीरा की सारी चीजें निकाल लेता है। अरमान को एक गिफ्ट रैप भी मिलता है जिससे उसकी पुरानी याद ताजा हो जाती है। अरमान खुद को संभालने की कोशिश करता है लेकिन बार-बार उसे अभीरा की याद आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अभीर की नौकरी का पहला दिन है। घर से बाहर निकलते ही उससे अरमान टकरा जाता है। अरमान की गाड़ी खराब हो गई है जिसे खुद अभीरा ठीक करती हैं, जिसके बाद अरमान अभीरा को गाड़ी में बैठने के लिए कहता है। इस दौरान दोनों एक दूसरे के बारे में ही सोच रहे होते हैं।

कावेरी और आरके की टक्कर

वहीं दादीसा को डॉक्टर के पास जाना है और गाड़ी कृष। चला रहा है। कृष गलती से अपनी गाड़ी से आरके के ऊपर कीचड़ उछाल देता है और उसे पता नहीं चलता। आके कावेरी की गाड़ी का पीछा करता है और उसकी गाड़ी पर बुड्ढी लिख लेता है। अब कावेरी गुस्से से लाल हो चुकी है और आरके से बदला लेने वाली है। वहीं अभीरा मंदिर पहुंच चुकी है आरके से मिलने के लिए लेकिन उसे मनीषा मिल जाती है। मनीषा अभीरा को हिम्मत देती है लेकिन अभीरा का कहना है कि अरमान उसकी हिम्मत है और उसके जाने के बाद जिदंगी में कुछ नहीं बचा है।

Exit mobile version