नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि मायरा का जन्मदिन हैं और अरमान उसके लिए बड़ा टेडी बियर लेकर आता है, जिसके लिए वो बीते काफी समय से पैसे जोड़ रहा है। हालांकि उसके लिए अरमान को दुकान वाले तक लड़ना पड़ता है क्योंकि अरमान रोज उसकी दुकान पर जाता था, वहीं अभीरा भी पूकी का जन्मदिन कावेरी और विद्या के साथ मना रही हैं। आज शो में पूकी के वापस मिलने का राज सामने आने वाला है।
कैसे मिली अरमान को पूकी
आज के एपिसोड में अभीरा पूकी का जन्मदिन कावेरी और विद्या के साथ मनाती है। कावेरी को अपने पोद्दार परिवार की याद आती है कि कैसे वहां छोटी से छोटी चीज पूरे लाव लश्कर के साथ सेलिब्रेट होती थी लेकिन आज वो किस हालत में रह रही हैं। दूसरी तरफ अरमान भी पूकी के जन्मदिन के बाद का फैला सामान ठीक कर रहा है और गीतांजलि उसकी मदद कर रही है। अरमान मना करता है लेकिन वो नहीं मानती। सबके जाने के बाद अरमान वो दिन याद करता है, जब पूकी उसे मिली थी।दरअसल पूकी के न मिलने के बाद अरमान शराब पीकर सड़कों पर घूमता है लेकिन अचानक एक ड्राइवर का फोन आता है, जिसके पास पूकी है। पूकी के मिलने के बाद अरमान फैसला करता है कि वो वापस घर नहीं जाएगा क्योंकि अभीरा ने पूकी के आगे हमेशा परिवार को रखा है।
कृष ने बदला रंग
अगले दिन अरमान पूकी को स्कूल के लिए तैयार करता है लेकिन पराठे जला देता है और बाकी काम भी ठीक से नहीं रहा है। वहीं कावेरी और विद्या बैंक में पैसे जमा कराने के लिए जाते हैं,जहां बैंक मैनेजर उनकी पैसे जमा करने में मदद करता है लेकिन जल्द ही पता चलेगा कि वो मैनेजर फ्रॉड है। वहीं कृष कावेरी के मुंह पर कीचड़ उछाल देता है पहले तो कावेरी को गुस्सा आता है लेकिन वो कह देती है कि तुम बिल्कुल अपने पिता जैसे हो। कृष भी बहुत बदल गया है, जो अब किसी की नहीं सुनता।