News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 May 2024 Episode: अभीरा खुद कराएगी रूही-अरमान के सात फेरे, मनीष ने की शादी के लिए की हां

नई दिल्ली। किरदार बदल जाने के बाद भी स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को भा रहा है। शो मेंं रोजाना कुछ कुछ नया देखने को मिल रहा है लेकिन रूही और अरमान की शादी की अनाउंसमेंट के बाद कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि दादी ने मनीष की एनिवर्सरी में रूही और अरमान की सगाई की अनाउंसमेंट कर दी है, जिससे सब लोग हैरान हैं। आज के एपिसोड में अभीरा और अरमान का रोमांस देखने को मिलने वाला है।


मनीष ने की शादी के लिए हां

ये रिश्ता क्या कहलाता है का आज का एपिसोड काफी मजेदार है क्योंकि मनीष रूही और अरमान की सगाई के लिए मान गया है। होता ये हैं कि अभीरा इस होटल में पहुंच चुकी है, जहां मनीष और स्वर्णा की एनिवर्सरी मनाई जा रही हैं। पहले सगाई में सभी बच्चे डांस करते हैं और अरमान और रूही भी डांस करते हैं लेकिन अभीरा रूही की जगह खुद को देखती है और दोनों के बीच रोमांस होता है लेकिन खैर ये सपना होता है, जो जल्द ही टूट गया है कि दादीसा ने अरमान और रूही की सगाई का ऐलान कर दिया है लेकिन मनीष दोनों अंगूठियां फेंक देता है और सगाई के लिए हां नहीं करता है लेकिन कावेरी ने तो ठान लिया है कि वो सगाई करवाकर रहेगी। दूसरी तरफ मनीष अभीरा को संभालने की कोशिश करता है क्योंकि वो जानता है कि अभीरा पर क्या बीत रही है लेकिन अभीरा मनीष से अपने आंसू छिपाती हैं।


अभीरा बनी वेडिंग प्लानर

रूही ने भी फैसला ले लिया है कि वो बिना मनीष की हां के सगाई नहीं करेगी। अब रुही को इतना परेशान देखकर मनीष सगाई के लिए हां कर देता है, जिसके बाद दोनों की सगाई होती है लेकिन शो में बड़ा ट्विस्ट ये आने वाला है कि अभीरा अरमान और रूही की वेडिंग प्लानर बनने वाली है और दोनों के साथ फेरे कराने वाली है।

Exit mobile version