News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 April Written Update: सामने आएगा चारू और अभीर का अफेयर, अभीरा पर लगेगा इल्जाम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 April Written Update: अगली सुबह रूही सज धज कर अरमान को रिझाने की कोशिश करती है लेकिन पानी की वजह से फिसल जाती है लेकिन अभीरा सब संभाल लेती है। हालांकि बाद में अरमान रूही को सुनाता है कि हील पहनने का क्या मतलब बनता है

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि कृष ड्रग्स केस में फंस गया है और संजय उसे भगाने की कोशिश करता है। लेकिन अरमान और बाकी सब उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन कृष अरमान से ही बदतमीजी करता है। जबकि अभीरा अरमान को संभालती है और ये देखकर रूही को जलन होती है और वो मन ही मन प्लान बनाती है कि पहले अभीरा को रास्ते से हटाना होगा।

अरमान के पीछे पागल होगी रूही

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही गोलगप्पे खाने हैं और अभीरा कहती है कि वो उसके लिए गोलगप्पे घर में ही बना देगी लेकिन रूही के मुंह से निकल जाता है कि वो अरमान के साथ गोलगप्पे खाना चाहती है। अभीरा को अजीब लगता है लेकिन रूही बहाना बनाती है कि अरमान का मूड खराब है और वो नहीं होगा तो तुम कृष से बात कर पाओगी। हालांकि अभीरा ऐसा करने से मना कर देती है। ये सुनकर रूही का मूड बिगड़ जाता है और उसका गुस्सा खाना पर निकाल देती है। दूसरी तरफ अभीरा अरमान से दक्ष वाले मामले में माफी मांगती है।

अरमान करेगा रूही पर गुस्सा

अगली सुबह रूही सज धज कर अरमान को रिझाने की कोशिश करती है लेकिन पानी की वजह से फिसल जाती है लेकिन अभीरा सब संभाल लेती है। हालांकि बाद में अरमान रूही को सुनाता है कि हील पहनने का क्या मतलब बनता है। अभीरा तुम्हारे लिए इतना कुछ कर रही है और तुम हमारी मेहनत को नजरअंदाज कर रही हो। अरमान के जाने के बाद रूही गुस्सा होती है और कसम लेती है कि वो ये साबित कर देगी कि वो अभीरा से बेहतर है।

सामने आएगा चारू और अभीर का अफेयर

आने वाले एपिसोड में अरमान और अभीरा को चारू और अभीर के अफेयर का पता चलेगा। हालांकि अरमान बात को छिपाने के लिए कहता है लेकिन कृष को ये बात पता चल जाती है। अरमान को लगता है कि ये बात अभीरा की वजह से बाहर आई है और एक बार फिर वो उस पर गुस्सा करता है।

Exit mobile version