नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अरमान बड़ी मुसीबत में फंस गया है क्योंकि अभीरा को मनाने के लिए 8 दिन का ही समय बचा है और अब वो अभीरा से मिल नहीं पाएगा क्योंकि कॉलेज बंद होने वाले हैं। अब अभीरा को मनाने के लिए अरमान सुरेखा की मदद लेता है और सारे परिवार को जयपुर ले जाने वाला है।
जयपुर निकला पोद्दार परिवार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि कियारा रो-रोकर दादीसा को जयपुर जाने के लिए मना लेती है। अरमान भी बहुत खुश है क्योंकि उसे अभीरा के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। दूसरी तरफ सुरेखा ने भी प्लान बनाकर अभीरा को जयपुर जाने के लिए राजी कर लिया है। अभीरा को मनाने के लिए अभीरा और मनीष नकली लड़ाई करते हैं और दोनों को शांत करने के लिए अभीरा मान जाती है। लेकिन जयपुर में दोनों परिवारों के मिलते ही तमाशा हो जाता है। जयपुर में गोयनका परिवार का स्वागत जोरो शोरो से होता है क्योंकि अभीर एक सिंगर है। पोद्दार परिवार को लगता है कि ये स्वागत उनके लिए रखा है लेकिन होटल का मैनेजर साफ कर देता है कि ये अरेंजमेंट गोयनका परिवार के लिए है।
होटल में भिड़ मनीष और कावेरी
अब इसी बात को लेकर दादीसा भड़क जाती है और होटल के मैनेजर को ज्यादा पैसे ऑफर करती हैं लेकिन मनीष भी ज्यादा पैसे ऑफर करता है लेकिन दोनों परिवार को शांत करने के लिए अरमान खुद सबसे अच्छा स्वीट मनीष को ऑफर करता है और सुरेखा मान भी लेती है। जिसके बाद अरमान अभीरा से बात करता है कि वो दोनों के रिश्ते को ऐसे मोड़ न छोड़े और उसे जोड़ने की कोशिश करें लेकिन अभीरा को पिछली बातें परेशान कर रही हैं और अब वो रिश्ते को बचाने की जरूरत महसूस नहीं करती हैं।
अभीरा होगी गायब
आने वाले एपिसोड में अरमान अभीरा को मनाने के लिए फुटबॉल का मैच रखने वाला है लेकिन अभीरा वहां से गायब हो जाएगी। अब अभीरा कहां जाने वाली है ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।