नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर में गोयनका परिवार का स्वागत जोरो शोरो से होता है क्योंकि अभीर एक सिंगर है। पोद्दार परिवार को लगता है कि ये स्वागत उनके लिए रखा है। इसी बात को लेकर दोनों परिवार आपस में भिड़ जाते हैं लेकिन आज अभीरा का अभीरा 2.0 अवतार देखने को मिलने वाला है।
अभीरा का 2.0 अवतार
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा ने अपने बाल काट लिए हैं और वो 2.0 अवतार में दिखने वाली है लेकिन अरमान एक मौका नहीं गंवाता और अभीरा को सबके सामने प्रपोज कर देता है ये कहकर कि उसे नई अभीरा पुरानी वाली अभीरा से ज्यादा पसंद है। जिसके बाद अरमान घोषणा करता है कि कल दोनों परिवारों के बीच फुटबॉल का मैच होगा लेकिन मनीष मना कर देता है। कावेरी मनीष को बेइज्जत करती है कि हार का डर अभी से सताने लगा है। अब मनीष भी मैच को चैलेंज की तरह लेता है और मैच खेलने के लिए राजी हो जाता है।
मैच नहीं खेलेगा अभीर
वही अभीर मैच नहीं खेलना चाहता है क्योंकि फुटबॉल से उसकी बहुत सारी पुरानी यादें जुड़ी हैं। मनीष भी इस बात को समझता है और कुछ नहीं कहता है। लेकिन अरमान को पूरा भरोसा है कि अभीर मैच खेलने के लिए जरूर आएगा। वहीं अभीर को चारू पसंद आने लगी है। वो हमेशा चारू के इर्द-गिर्द घूमता रहता है लेकिन चारू ने साफ कर दिया है कि वो उसे कतई पसंद नहीं करती है।
मैच जीतेगा गोयनका परिवार
अगले दिन फुटबॉल का मैच होता है और दादीसा के पैर में मोच आ जाती है। फिर भी पोद्दार की तरफ से मैच खेलने के लिए बहुत सारे लोग हैं लेकिन गोयनका बहुत कम है। आने वाले एपिसोड में अभीर अपने परिवार को जिताने के लिए मैच खेलेगा और गोयनका परिवार मैच जीत जाएगा।