नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फैंस का फेवरेट बना हुआ है। शो में अभीरा की सरोगेसी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें रूही अभीरा की सरोगेट मदर बनी है लेकिन जल्द ही ये राज परिवार के सामने खुलने वाला है, खासकर कावेरी के सामने। शो में आपने देखा कि रूही की प्रेग्नेंसी की खबर पूरे परिवार को लगने वाली है और सभी बहुत खुश होंगे। लेकिन किसी को भी पता नहीं है कि ये बच्चा अरमान और अभीरा का है, हालांकि आदत से मजबूर संजय पता लगाकर ही रहेगा।
रूही की प्रेग्नेंसी हुई कंफर्म
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अस्पताल में भर्ती है और सबकी सांसे अटकी हुई हैं। अभीरा को डर लग रहा है कि कई सरोगेसी का गलत असर बच्चे और रूही पर न पड़े। हालांकि बाद में डॉक्टर बताते हैं कि रूही मां बनने वाली है। सभी लोग बहुत खुश होते हैं। अभीरा और अरमान की खुशी का भी ठिकाना नहीं है लेकिन सभी लोग रोहित और रूही को बधाई देते हैं। अरमान को थोड़ा बुरा लगता है क्योंकि बधाई की असली हकदार अभीरा है। इसी बीच संजय भी अभीरा और अरमान को ताने मारता है कि ज्यादा देर यहां रूकोगे तो खुद को ही बुरा लगेगा।
अभीर ने लिया फैसला
वहीं अरमान रूही का बिल भरता है और कहता है कि कम से कम खुद के लिए तो बिल भर ही सकता हूं क्योंकि पिता मैं बना हूं। रोहित और अरमान सबको सच बताने के बारे में सोचते हैं लेकिन रूही मना कर देती है। वो कहती है कि शुरुआत के तीन महीने बहुत ख्याल रखना पड़ता है..अगर दादीसा या परिवार को सच के बारे में पता चला तो तमाशे होंगे और उससे बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा। ये बात सुनकर अब अरमान और रोहित भी चुप हो जाते हैं और फैसला करते हैं कि वो डिलीवरी के बाद भी बच्चे का सच सबको बताएंगे।