नई दिल्ली। किरदार बदल जाने के बाद भी स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस को भा रहा है। शो मेंं रोजाना कुछ कुछ नया देखने को मिल रहा है क्योंकि सभी लोग अरमान और रुही की शादी के लिए मान गए हैं और दूसरी तरफ अभीरा बहुत अकेली पड़ गई है और उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे लेकिन अब आगे वाले एपिसोड में अभीरा की एंट्री जल्द ही पोद्दार परिवार में होने वाली है और इससे रूही को बुरा लगेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज अभीरा बहुत खूबसूरत सपना देख रही हैं। जिसमें वो अरमान से अपने दिल की बात कह रही हैं। अरमान अभीरा के कमर में हैं और अभीरा अरमान से कहती है कि वो उससे बहुत प्यार करती है लेकिन कभी कह नहीं पाई क्योंकि वो उसके परिवार की पसंद नहीं है और अरमान परिवार के खिलाफ कभी नहीं जाएगा। जिसके बाद दोनों गले मिलते हैं लेकिन ये सिर्फ सपना है। वहीं दूसरी तरफ घर आकर मनीष और स्वर्णा गुस्सा करते हैं। मनीष कहता है कि अरमान रूही के लिए ठीक नहीं है और अभीरा का दिल टूटा है ये किसी को नहीं दिख रहा है। जिसके बाद स्वर्णा मनीष पर गुस्सा करती है कि उसे रूही की नहीं बल्कि अभीरा की चिंता हैं। अब स्वर्णा रूही और अरमान की शादी के लिए पैसे मांगती है लेकिन मनीष का अकाउंट खाली है क्योंकि एनिवर्सरी की पार्टी में रूही ने सब उड़ा दिया।
सातवें आसमान पर रूही
वहीं रूही अरमान से सगाई के बाद बहुत खुश है और अकेले में उससे बात करती है। वो अरमान से चिपकने की कोशिश करती है लेकिन अरमान की हिम्मत नहीं हो पाती है कि वो उसे हाथ लगाए। रूही को अजीब लगता है और वो सवाल करती है कि वो रिश्ते से खुश है लेकिन अरमान को तो अभीरा की चिंता हो रही है कि वो ठीक तो हैं। जबकि अभीरा पर उसके मकान मालिक की गंदी नजर है और अभीरा उसकी पिटाई भी कर देती है।