नई दिल्ली। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। शो में इन दिनों कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सभी लोग अक्षरा को समझाते हैं कि अभीर की सेफ्टी और तेरी सेफ्टी के लिए अभिमन्यु से शादी करना ही सही फैसला है। अभीर भी अक्षरा को शादी के लिए हां करने के लिए कहता है। अब अक्षरा शादी के लिए हां करने वाली है लेकिन उससे पहले ही शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
पार्थ ने खेला नया खेल
आज के एपिसोड में होता ये है कि मनीष और मिमी अक्षरा को समझाते हैं कि अभिमन्यु का वहां आना और बचाना,सब कुछ भगवान ने तय कर रखा था, तुम दोनों के तार आपस में जुड़े हैं। अब अक्षरा अभिनव की फोटो से बात करती है और अभिमन्यु को सुबह मिलने के लिए बुलाती है। अभिमन्यु घबरा जाता है, उसे लगता है कि कहीं अक्षरा नाराज होकर अभीर को कसौली लेकर न चली जाए। अगले दिन दोनों की मुलाकात होती है और अक्षरा शादी की बात अभिमन्यु से करती है। पहली तो अभिमन्यु को यकीन नहीं होता और उसकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। दूसरी तरफ पार्थ ने अपने खिलाफ सारे सबूत मिटा दिए हैं। महिमा परेशान है कि पार्थ ऐसा कैसे कर सकता है। पुलिस ने भी पार्थ पर केस बनाने से मना कर दिया है क्योंकि कोई सबूत नहीं है। अब महिमा को गिल्ट होता है कि उसने पार्थ को सही परवरिश नहीं दी है।
शादी के लेकर दोनों परिवार हैं बेहद खुश
दूसरी तरफ अभिमन्यु अक्षरा से शादी के लिए हां करने का कारण पूछता है क्योंकि उसे लग रहा है कि ये अक्षरा किसी प्रेशर में कर रही हैं लेकिन अक्षरा कहती है कि वो ये सब सोच समझ कर कर रही है क्योंकि वो नहीं चाहती कि अभीर को आधी फैमिली मिले। अक्षरा कहती है कि मुझे भी माता-पिता का प्यार नहीं मिला, मैं नहीं चाहती कि अभीर के साथ भी ऐसा हो। लेकिन अक्षरा साथ में ये भी साफ कर देती है कि वो मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार है, लेकिन पत्नी की नहीं। क्योंकि वो आज भी अभिनव से प्यार करती हैं। अभिमन्यु अक्षरा की फीलिंग्स को समझता है और दोनों रिश्ते के लिए हां कर देते हैं। अब दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन मुस्कान को ये सब अच्छा नहीं लग रहा है और वो जल्द रिश्ते को बद्दुआ देने वाली है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा मां बनने वाली है।